- Home
- Entertianment
- TV
- ये क्या हो रहा सलमान खान के विवादित शो में, अब राखी सावंत को अपने हाथों से नहलाता दिखा ये शख्स
ये क्या हो रहा सलमान खान के विवादित शो में, अब राखी सावंत को अपने हाथों से नहलाता दिखा ये शख्स
- FB
- TW
- Linkdin
मेकर्स ने अपकमिंग शो का एक नया प्रोमो जारी किया है। इसमें राखी सावंत स्विमिंग पूल के पास बाल्टी लेकर नहाती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं राहुल वैद्य (rahul vaidya) राखी को नहाने में मदद कर रहे हैं।
प्रोमो में देखा जा सकता है कि राहुल अपने हाथों से राखी के ऊपर मग से पानी डाल रहे हैं। साथ ही वो राखी के बालों को शैंपू से धो भी रहे हैं।
राहुल जब राखी को अपने हाथों से नहला रहे हैं, तब एली गोनी उनके सामने ही वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर ठंडे पानी से नहाकर राखी की हालत खराब हो रही है।
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए राहुल नॉमिनेट हुए हैं। उनके साथ-साथ निक्की तम्बोली, विकास गुप्ता और देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
ऐसे में अब राहुल ने ज्यादा से ज्यादा दिखने के लिए ही राखी से दोस्ती कर ली है। कुछ दिन पहले तक राहुल और एली, राखी से बात करना पसंद नहीं करते थे।
आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस को एक्सटेंड किया गया है और इसका ग्रैंड फिनाले फरवरी में होगा। बिग बॉस के एक्सटेंशन का सीधा फायदा सलमान खान को हुआ है। हालांकि, सलमान की नई फीस पर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 14 की शुरुआत के समय ऐसी खबरें थीं कि सलमान हर वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड के लिए 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। हालांकि अब एक्सटेंशन के बाद उनकी एक हफ्ते की फीस बढ़कर 24 करोड़ रुपए हो गई है। बिग बॉस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सलमान का कॉन्ट्रेक्ट इस सीजन के लिए 16 जनवरी को खत्म हो चुका है, जो कि पहले ग्रैंड फिनाले की तारीख थी।
हालांकि, इस बार शो में बार-बार कंटेस्टेंटेस की एंट्री और एग्जिट को देखते हुए सलमान के साथ भी मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया है। इसकी वजह साफ है कि सलमान पहले ही अपनी डेट्स दूसरी फिल्मों को दे चुके थे। इसलिए अब मेकर्स को सलमान के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट करना पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले सीजन में सलमान खान ने बिग बॉस के 26 एपिसोड्स की शूटिंग के लिए करीब 400 करोड़ रुपए वसूले थे।