- Home
- Entertianment
- TV
- इस बात को लेकर सरेआम आपस में भिड़ गई ये हसीनाएं, नोच डाले एक-दूसरे के बाल, फिर ऐसे निकाली भड़ास
इस बात को लेकर सरेआम आपस में भिड़ गई ये हसीनाएं, नोच डाले एक-दूसरे के बाल, फिर ऐसे निकाली भड़ास
मुंबई. सलमान खान (salman khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के मेकर्स इन दिनों शो में एक के बाद एक लोगों की एंट्री करा रहे हैं। इस बीच शो के कुछ दिनों पहले बाहर हुए राहुल वैद्य (rahul vaidya) एक बार फिर घर में एंट्री लेंगे। हालांकि मेकर्स ने हाल ही में शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आज यानी मंगलवार को सभी घरवालों के बीच कैप्टेंसी टास्क किया जाएगा। दरअसल यह टास्क तीन बैच में किया जाएगा। इस टास्क में घर में मौजूद सभी राखी सावंत (rakhi sawant), निक्की तम्बोली (nikki tamboli), अर्शी खान (arshi khan) और कश्मीरा शाह (kashmira shah) को बत्तख बनकर खाना इक्कठा करना होगा।
- FB
- TW
- Linkdin
इस टास्क की संचालक रुबीना दिलाइक होंगी। इस टास्क को परफॉर्म करते हुए निक्की तम्बोली, कश्मीरा शाह और रुबीना दिलाइक आपस में एक-दूसरे से जबरदस्त लड़ाई करती नजर आएंगी। इतना ही नहीं इन लोगों ने एक-दूसरे के बाल तक नोच डाले।
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कैप्टेंसी टास्क में आपस में भीड़ गईं ये लेडी डक्स। क्वेक क्वेक करके क्विकली बनेगा नया कप्तान?
इस प्रोमो में अर्शी खान प्रोमो के अंत में रुबीना दिलाइक को घटिया संचालक कहती दिखाई दे रही हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शी खान के साथ लड़ाई में फिजिकल होने के बाद विकास गुप्ता (vikas gupta) ने बिग बॉस ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
हालांकि घर से बेघर होने के बाद विकास ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसके अलावा ताजा अपडेट यह भी हैं कि जैस्मिन भसीन भी इस हफ्ते शो से बाहर हो सकती हैं। वहीं आज रात के एपिसोड में बत्तख बनकर राखी सावंत घर में जमकर मस्ती करती दिखाई देंगी।
शो के फिनाले को लेकर सभी ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर फिनाले कब होगा। फिनाले को लेकर स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने इस सीजन को डेढ़ महीने बढ़ाने का फैसला किया है।
शो को जनवरी के पहले हफ्ते में ही खत्म होना था लेकिन अब ये फरवरी में खत्म होगा। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 का फिनाले 21 फरवरी को होगा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।