- Home
- Entertianment
- TV
- Bigg Boss 14 : रुबीना- राहुल या फिर इनमें से किसका पलड़ा होगा भारी, कौन जीतेगा खिताब, देखना होगा मजेदार
Bigg Boss 14 : रुबीना- राहुल या फिर इनमें से किसका पलड़ा होगा भारी, कौन जीतेगा खिताब, देखना होगा मजेदार
- FB
- TW
- Linkdin
इसी बीच खबर यह आ रही थी निक्की तंबोली शो छोड़कर जा चुकी है। लेकिन बाद में यह बात साफ हुई थी कि निक्की को बिग बॉस ने 6 लाख का ऑफर दिया था कि आप 6 लाख रुपए लेकर शो छोड़ सकती हैं लेकिन निक्की ने कह दिया कि वे इस तरह से पैसे लेकर शो नहीं छोड़ेंगी।
वैसे, शो के होस्ट सलमान खान ने पहले ही साफ कर दिया है कि इन पांचो में से कोई विनर हो सकता है। क्योंकि कभी भी सीन पलट सकता है।
इस बीच बिग बॉस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े अपडेट देने वाले द रियल खबरी ने फिनाले वीक के 5वें दिन का वोटिंग पर्सेंटेज जारी किया है। यह काफी हैरान करने वाला है क्योंकि टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के बीच का वोटिंग प्रतिशत काफी कम है।
द रियल खबरी के मुताबिक पहले नंबर पर रुबीना दिलाइक हैं जिन्हें 34 पर्सेंट वोट्स मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर राहुल वैद्य हैं जिन्हें 30 प्रतिशत वोट्स मिले हैं। इस तरह रुबीना और राहुल के बीच कांटे की टक्कर है क्योंकि दोनों के वोटिंग पर्सेंटेज में ज्यादा अंतर नहीं है।
तीसरे नंबर पर अली गोनी हैं जिन्हें 23 पर्सेंट वोट्स मिले हैं। चौथे नंबर पर निक्की तंबोली हैं जिन्हें 7 पर्सेंट वोट्स मिले हैं। राखी सावंत 6 पर्सेंट वोट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
बिग बॉस 14 बाकी सीजन से काफी अलग है वहीं शो में हर दिन कुछ ट्वीस्ट देखने के मिल रहा है। शुक्रवार को शो में राजकुमार राव की एंट्री हुई थी। राजकुमार राव ने घर के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक, राखी सावंत और एली गोनी से खूब बातें की और उनके साथ गेम भी खेला।
इतना ही नहीं उन्होंने जाते- जाते बिग बॉस 15 के दो कंटेस्टेंट को भी शो में भेजा। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस 15 के जिन दो कंटेस्टेंट्स को घर में भेजा गया वह है भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया।