- Home
- Entertainment
- TV
- क्या किसी काली परछाई का साया है बिग बॉस के घर पर, डर के मारे उड़ गई कंटेस्टेंट्स की रातों की नींद
क्या किसी काली परछाई का साया है बिग बॉस के घर पर, डर के मारे उड़ गई कंटेस्टेंट्स की रातों की नींद
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) लोगों का मनोरंजन कर रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी झगड़े, विवाद, रोमांस आए दिन ऑडियंस को देखने को मिल रहे हैं। वीकेंड का वार में सलमान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते तो कभी हंसी-मजाक और सलाह देते नजर आते हैं। अब बिग बॉस के घर को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। खबरों की मानें तो घर में किसी काली परछाई का साया है, जिसकी वजह से सभी डरे हुए है और रात को सोना मुश्किल हो रहा है। दरअसल, मंगलवार के एपिसोड में घरवालों ने बिग बॉस के घर में हो रही कुछ घटनाओं का जिक्र किया था। कंटेस्टेंट्स ने खुद के साथ हुई घटनाओं के बारे में बताया।

हाल ही में कंटेस्टेंट्स ने शो में अपना डर जाहिर किया और बताया कि घर में कुछ अलग एनर्जी का अहसास हो रहा है जो कि अच्छी नहीं है।
पवित्रा पुनिया कहती हैं कि उन्होंने रात में सिलेंडर बंद किया था पर सुबह वह ऑन था। इसके बाद एजाज खान ने कहा कि वे जब भी उठते हैं तो उन्हें कई बार कुछ काली सी परछाई आसपास से गुजरती नजर आई है। इस चीज को लेकर वे बहुत डरते हैं।
रूबीना दिलाइक और निक्की तंबोली ने भी कहा कि वे रात भर सो नहीं पाईं। इस अनजान शक्ति की वजह से घरवाले बेहद डरे हुए हैं।
शो के अंत में भी एजाज ने पवित्रा के साथ हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रात में पवित्रा को गले पर किसी ने मारा, जिसके बाद वह डर गई थीं। पवित्रा डर से एजाज के पास आईं और अपने साथ हुई आप-बीती सुनाई।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब बिग बॉस के घर में इस तरह की घटना के बारे में बात हो रही है। इससे पहले भी सीजन्स में कंटेस्टेंट्स ने डरावनी घटनाओं का जिक्र किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।