- Home
- Entertainment
- TV
- क्या इस बार बिग बॉस के लिए इतने करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं सलमान खान, रकम सुनकर चौंक जाएंगे आप
क्या इस बार बिग बॉस के लिए इतने करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं सलमान खान, रकम सुनकर चौंक जाएंगे आप
मुंबई. कोरोना की वजह से फैली दहशत से सभी लोग परेशान है। हर रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स धीरे-धीरे अपने काम पर लौट रहे हैं। इसी बीच एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के विवादित शो बिग बॉस के नए सीजन के लिए सलमान खान ने काफी मोटी रकम चार्ज की है। इस फीस के बारे में सुनकर कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकता।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान बिग बॉस के 14वें सीजन के लिए काफी बड़ी रकम मेकर्स से वसूलने वाले है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है वे इस शो के लिए 250 करोड़ रुपए वसूल रहे है।
शो से जुड़े सूत्र ने कहा- सलमान खान छोटे पर्दे के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। बिग बॉस 14 के लिए उन्हें 250 करोड़ रुपए मेहनताना दिया जा रहा है। वे इस टीवी शो के लिए हफ्ते में एक दिन शूट करेंगे।
हर साल की तरह ये सलमान के लिए एक ब्लैंकेट डील होने वाली है, जिसमें वो कलर्स चैनल के कुछ अवॉर्ड्स में मौजूद रहना होगा।
सूत्र ने शो के लेट होने की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा- शो के लिए मुंबई के फिल्मसिटी में एक घर तैयार किया जा रहा है। लेकिन बारिश के चलते कुछ काम करने में दिक्कतें आ रही है। जैसे ही मुंबई में बारिश थमती है वैसे ही इस घर का काम पूरा करके शो शुरू कर दिया जाएगा। जहां तक उम्मीद है टीवी शो अक्टूबर के मध्य तक शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में कोरोना की गाइडलाइन्स और मेजरमेंट्स को चेक करने के लिए डॉक्टरों की टीम सेट पर पहुंची थी। घर में एक साथ कई लोग रहने वाले हैं, ऐसे में मेकर्स सबकी सेहत को लेकर काफी गंभीर हैं।
इस बार शो की थीम जंगल होने वाली है। कोरोना वायरस की वजह से बिग बॉस के घर में और भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस बार घर में खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट, होटल, जिम और मार्केट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा शो में कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।
सलमान इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड्स को स्टेज पर आकर शूट नहीं करेंगे। कोरोना आउटब्रेक के चलते ऐसा करना मुश्किल होगा। इस वजह से वे चाहते हैं कि वो अपने फॉर्महाउस से ही सारी शूटिंग करें। सलमान के पार्ट को उनके फॉर्महाउस पर ही शूट किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और बॉडी के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।