- Home
- Entertianment
- TV
- तो इस डर के कारण बिग बॉस के सेट पर नहीं जाएंगे सलमान खान, ऐसे घर से बेघर होंगे कंटेस्टेंट्स
तो इस डर के कारण बिग बॉस के सेट पर नहीं जाएंगे सलमान खान, ऐसे घर से बेघर होंगे कंटेस्टेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
बिग बॉस के नए सीजन की चर्चा जोरो-शोरों पर है। आए दिन इस शो को लेकर कोई ना कोई नई जानकारी सामने आ रही है। कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का ध्यान रखते हुए मेकर्स ने नए सीजन की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि इस बार ऐसा हो सकता है कि सलमान खान कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करने के लिए घर के अंदर ना जाए। सुनने में आ रहा है कि कोरोना के कारण नए सीजन में सलमान किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है। वे अपने फॉर्महाउस से ही इस शो को होस्ट करेंगे।
शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सलमान इस बार 'वीकेंड का वार' एपिसोड्स को स्टेज पर आकर शूट नहीं करेंगे। कोरोना आउटब्रेक के चलते ऐसा करना मुश्किल होगा। इस वजह से वे चाहते हैं कि वो अपने फॉर्महाउस से ही सारी शूटिंग करें। सलमान के पार्ट को उनके फॉर्महाउस पर ही शूट किया जाएगा।
हर बार की तरह इस बार भी सलमान ने अपनी फीस बढ़ा दी है। जहां पिछले सीजन में उन्होंने हर एपिसोड के लिए 12 से 13 करोड़ की फीस ली थी वहीं इस बार एक एपिसोड के लिए वे 16 करोड़ वसूलने वाले हैं।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार शो की टैगलाइन 'बिग बॉस 14 होगा रॉकिंग' हो सकती है। इसी के साथ ही मेकर्स लगातार इस शो के लिए सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। खबरें हैं कि सितंबर के आखिरी हफ्ते से शो ऑन एयर किया जाएगा।
हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन की तरह इस साल वोटों के आधार पर नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स को हाइजीन और बॉडी के टेम्प्रेचर के आधार पर घर से बाहर किया जाएगा। दुनिया में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए मेकर्स ने निर्णय लिया है कि अगर कोई व्यक्ति शो के दौरान बीमार भी हो जाता है तो उसे तुरंत एलिमिनेट किया जाएगा।
भाबीजी घर पर हैं में नजर आ रहीं शुभांगी अत्रे, चाहत खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, विवयन डीसेना और अध्ययन सुमन को अब तक शो का हिस्सा बनने के लिए एप्रोच की गई है। मगर इनमें से कई सेलेब्स ऑफर ठुकरा चुके हैं।
फिलहाल सलमान खान अपने फॉर्महाउ पर है और यहां खेती कर रहे है। ट्रैक्टर चलाते हाल ही में उनका वीडियो सामने आया था।