- Home
- Entertianment
- TV
- कंगाली में एक्टर का हुआ बुरा हाल, दो दिन में अस्पताल का आया इतने लाख का बिल, देखकर उड़ गए होश
कंगाली में एक्टर का हुआ बुरा हाल, दो दिन में अस्पताल का आया इतने लाख का बिल, देखकर उड़ गए होश
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंटरव्यू में आशीष ने बताया- मैं पहले से ही पैसे की तंगी देख रहा हूं। मेरी हालत लॉकडाउन की वजह से ज्यादा खराब हुई है। दो लाख की सेविंग थी, जिसे मैंने दो दिन के अस्पताल के बिल भरने में यूज कर लिया। अब एक रुपए भी नहीं बचे हैं।
उन्होंने बताया- पहले मुझे कोविड-19 हुआ, जिसमें 11 हजार लगे और बाकी की दवाईयों के लिए अलग से रुपए लगे। 90 हजार रुपए एक बार के डायलेसिस में लगते हैं। मेरे ट्रीटमेंट के लिए चार लाख की जरूरत है, लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं। इसलिए मैं अब घर जाना चाहता हूं।
उन्होंने कहा- मैं इस ट्रीटमेंट को अफॉर्ड नहीं कर सकता। कुछ लोग मदद कर रहे हैं, जिससे मैं अस्पताल का बचा हुए बिल भरकर डिस्चार्ज हो जाऊंगा। मैं अब यहां नहीं रूक सकता फिर कल चाहे मुझे मरना ही क्यों न पड़े। उनके को-स्टार सूरज थापर का कहना है कि आशीष अपने दो बीएचके फ्लैट को बेचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि 2019 में आशीष को लकवा (पैरालिसिस) मार गया था, जिसकी वजह से वो लंबे समय तक अस्पताल में ही थे। इसके बाद आशीष को काम मिलना बंद हो गया और वो अपनी जमापूंजी के सहारे ही दिन गुजार रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले उन्हें इसी साल जनवरी में गोरेगांव के एसआरवी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 54 साल के आशीष अपने जीवन से इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने भगवान से मौत की गुहार लगाई है।
आशीष ने कहा था- मैं पैरालिसिस स्ट्रोक के बाद ठीक हो गया था लेकिन मुझे काम नहीं मिला। मैं फिलहाल अपनी बचत के पैसों पर अपनी जिंदगी गुजार रहा हूं लेकिन वो भी खत्म हो गए हैं। मैं अपनी बहन के पास कोलकाता में शिफ्ट हो जाऊंगा लेकिन इंडस्ट्री में से किसी को मुझे काम देना पड़ेगा। वे वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज भी दी है।
उन्होंने 'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'मेरे अंगने में', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'आरंभ' जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है।