पैसों की तंगी से जूझ रहा ICU में एडमिट एक्टर, बोला-अब सलमान से ही है उम्मीद
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, आशीष ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपने हॉस्पिटलाइज होने की जानकारी दी थी। आशीष रॉय इस वक्त डायलिसिस के लिए आईसीयू में हैं। उन्होंने अपने फ्रेंड्स और फैंस को बताया था कि उनकी हालत ठीक नहीं और उन्हें इलाज की जरूरत है। इसके बाद से उनके कई दोस्त मदद के लिए आगे आए। आशीष के को-स्टार सूरज थापर इस समय उनके मददगार बने हुए हैं।
आशीष कहते हैं कि उनकी डायलिसिस जारी है। हालांकि, उनके स्वास्थ्य में काफी तक इधर सुधार हुआ है। बावजूद इसके अभी कुछ और दिक्कतें हैं, जिन्हें दूर करने के लिए डॉक्टर लगे हुए हैं। एक्टर कहते हैं कि उन्हें नहीं मालूम कि अभी कब तक हॉस्पिटल में रुकना पड़ेगा। इधर हॉस्पिटल का बिल भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
आशीष आगे कहते हैं कि सोशल मीडिया पर बैंक अकाउंट शेयर करने के बावजूद अभी तक पर्याप्त मदद उन्हें नहीं मिल पाई है। सूरज उनकी मदद कर रहे हैं लेकिन, लॉकडाउन के कारण उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब उनकी अंतिम उम्मीद सलमान खान हैं। वो किसी भी तरह से उन तक या उनके फाउंडेशन तक पहुंचना चाहते हैं, ताकि उनकी मदद हो सके।
आशीष के परिवार के बारे में पूछने पर वो कहते हैं कि उनकी सिर्फ एक बहन है और उसकी शादी कोलकाता में हुई है। लॉकडाउन और अब इस तूफान के कारण उसका आना बिल्कुल असंभव है। एक्टर बेबस होकर कहते हैं कि पता नहीं उनकी किस्मत उन्हें कहां ले जाना चाहती है।
बता दें, आशीष ने कई फिल्में और टीवी शोज किए हैं और इस वक्त जो पूरी दुनिया का हाल है, उसमें वह पूरी हिम्मत के साथ लड़ रहे हैं। Covid-19 के मामलों को लेकर वह थोड़े डिस्टर्ब लगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल पैरालिटिक अटैक के बाद भी उन्हें हॉस्पिटलाइज होना पड़ा था।
एक्टर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने 'मेरे अंगने में' शो में काम किया और जब उन्होंने आरंभ में काम करना शुरू किया तो उन्हें पैरालिटिक अटैक हुआ। वो अब सिर्फ डायलिसिस पर चले रहे हैं और उन्हें नहीं लगता कि अब वो ठीक हो पाएंगे। COVID-19 से इनफेक्शन फैलने में केवल 2 सेकंड लगता है। आशीष कहते हैं कि एक वीक में सबको पता चल जाएगा कि वो जिंदा रह पाएंगे या नहीं।