- Home
- Entertainment
- TV
- शोएब से 1 शख्स ने पूछा- दीपिका के चिल्लाने से चिढ़ नहीं होती, एक्टर ने मजेदार जवाब देकर बंद की बोलती
शोएब से 1 शख्स ने पूछा- दीपिका के चिल्लाने से चिढ़ नहीं होती, एक्टर ने मजेदार जवाब देकर बंद की बोलती
मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) में काम कर चुकीं दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) से शादी की है। शोएब और दीपिका की जोड़ी टीवी की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। कपल अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता है। हाल ही में शोएब ने अपने फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस दौरान 1 शख्स ने जब शोएब की पत्नी दीपिका को इरिटेटिंग कह दिया तो शोएब भड़क गए और ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती ही बंद हो गई। जानें आखिर शोएब ने उस शख्स को क्या कहा..

आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने शोएब से पूछा- दीपिका बहुत ज्यादा चिल्लाती हैं तो क्या आपको उनसे कभी चिढ़ नहीं होती। इस पर शोएब ने जवाब देते हुए कहा- इरिटेटिंग शायद आपके लिए होगा। लेकिन मेरे लिए नहीं, मेरे परिवार के लिए नहीं, उन लोगों के लिए भी नहीं जो ये जानते हैं कि हम क्या हैं। सबकी अपनी अपनी पसंद है। वे बहुत कीमती हैं, इसलिए बाकी लोग क्या सोचते हैं मुझे इसकी परवाह नहीं है।
वहीं एक और शख्स ने शोएब से पूछा- क्या मैं आपकी परमिशन से दीपिका मैम से फ्लर्ट कर सकता हूं। इस पर शोएब ने जवाब देते हुए कहा- मैम बोलकर फ्लर्ट करोगे, बस यहीं हार गए तुम। तुमसे ना हो पाएगा।
बातचीत के दौरान एक यूजर ने शोएब से उनकी पत्नी दीपिका और बहन सबा के बारे में भी सवाल किया। यूजर ने पूछा- अगर आपको किसी एक को चुनना हो दीपिका और सबा में तो किसे चुनेंगे? इस सवाल के जवाब में शोएब ने कहा- कहां से लाते हैं आप ऐसे सवाल?
एक और यूजर ने शोएब से औरतों की इज्जत पर एक ब्लॉग बनाने की बात कही। यूजर ने कहा- आप प्लीज एक ऐसा ब्लॉग बनाएं, जिसे देखकर सभी हसबैंड अपनी वाइफ को ढेर सारी इज्जत और प्यार दें। इस पर शोएब ने कहा- एक हसबैंड को हर हाल में अपनी पत्नी को इज्जत और प्यार करना चाहिए। सिर्फ बीवी ही नहीं हर औरत से इज्जत और प्यार से बात करनी चाहिए। ये हर औरत का हक है।
वहीं एक शख्स ने शोएब से पूछा- जब दीपिका को आपसे ज्यादा नाम और शोहरत मिली, तो क्या आपको जलन नहीं होती? इस पर शोएब ने कहा- कभी नहीं! वास्तव में मुझे बहुत गर्व होता है, जिसकी दुनिया दीवानी है वो मेरी दीवानी है। अपनी बीवी की कामयाबी पर कौन जलता है और जो जलता है उसे शर्म आनी चाहिए।
टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 5 साल तक डेटिंग के बाद कपल ने एक होने का फैसला किया था। दोनों ने 22 फरवरी, 2018 को शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में शादी की थी।
हालांकि शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर कई बातें उठी थीं, लेकिन शोएब-दीपिका ने इन बातों को कभी तवज्जो नहीं दी। दूसरी शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब फैजा है।
दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।
शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए' (2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज किया था। इस दौरान शोएब ने बेहद रोमांटिक अंदाज में घुटनों के बल बैठकर दीपिका को प्रपोज किया, जिसे वो ठुकरा नहीं सकीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।