रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस : PHOTOS
मुंबई. टीवी शो 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य रील लाइफ के अलावा रीयल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस लगती हैं। वे अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव रहती हैं और फैंस से जुड़े रहने के लिए फोटोज भी शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। इस दौरान सेट पर उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया था। वे शो की शूटिंग के दौरान सिर के बल स्टेज पर गिर गई थीं और गिरते ही अचेत हो गई थीं।
| Updated : Aug 17 2019, 03:44 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
हादसा होने के बाद शो में अफरा तफरी मच गई थी। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें होश आ गया था और शूटिंग फिर से शुरू हो गई थी।
27
बता दें, श्रद्धा आर्य ने शनिवार को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनका जन्म दिल्ली में 17 अगस्त, 1987 को हुआ था। मुंबई विश्वविद्यालय से उन्होंने 2005 में इकोनोमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी।
37
श्रद्धा ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' से की थी और इसमें वे पहली रनर अप भी रही थीं।
47
एक्ट्रेस टीवी सीरियल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की', 'तुम्हारी पाखी' और 'ड्रीम गर्ल' में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा श्रद्धा 'पाठशाला' और 'निशब्द' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
57
श्रद्धा अपने छुट्टी वाले दिन खुद के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। इस तरह से वह खुद को डिटॉक्स करती हैं।
67
एक्ट्रेस को स्वीमिंग करना पसंद है इसलिए वो खाली समय पाते ही स्मीमिंग करती हैं। इसके अलावा कुछ दिनों पहले वे मालदीव में वकेशन मनाने भी पहुंची थीं।
77
दुल्हन के जोड़े में शानदार पोज देते श्रद्धा आर्य।