- Home
- Entertianment
- TV
- 7 साल पहले घिनौने काम करते पकड़ी गई थी ये एक्ट्रेस, खूब हुई बदनाम, शादी की तो वो भी नहीं टिक पाई
7 साल पहले घिनौने काम करते पकड़ी गई थी ये एक्ट्रेस, खूब हुई बदनाम, शादी की तो वो भी नहीं टिक पाई
मुंबई. बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बसु (shweta basu prasad) 30 साल की हो गई है। उनका जन्म 11 जनवरी, 1991 को जमशेदपुर में हुआ था। श्वेता बचपन में ही परिवार के साथ मुंबई रहने आ गई थी। उन्होंने यहीं पर रहकर पढ़ाई की और पत्रकार की डिग्री लेकर एक प्रतिष्ठित अखबार में लिखना भी शुरू किया। शुरुआत से ही श्वेता का मन कला में खूब लगता था इसलिए उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। श्वेता ने अपना काम तो शुरू टीवी से किया लेकिन जल्द ही वह फिल्मों की ओर मुड़ गईं। सबसे पहले उन्होंने 2000 में शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में काम किया। लेकिन उनको पहचान मिली विशाल भारद्वाज की हॉरर कॉमेडी फिल्म मकड़ी से, जिसमें उन्होंने डबल रोल प्ले किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।
- FB
- TW
- Linkdin
इसी बीच श्वेता के साथ एक हादसा हुआ। 2014 में श्वेता को उस घटना का सामना करना पड़ा जिसका सामना अगर वह मजबूती से नहीं करतीं तो पता नहीं क्या होता। दरअसल, श्वेता को हैदराबाद की एक होटल से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन पर आरोप था कि वे वेश्यावृत्ति में शामिल हैं। श्वेता को वेश्यावृत्ति के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन्हें सुधार गृह भेज दिया।
जब श्वेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया तब मीडिया में उनका एक बयान खूब वायरल हुआ था। श्वेता ने कहा था- मैंने अपने करियर में कुछ गलत फैसले लिए हैं और मैं बिल्कुल कंगाल हो गई थी। मुझे अपने परिवार को संभालना था और कुछ अच्छे काम भी करने थे। मेरे लिए सारे दरवाजे बंद थे इसलिए कुछ लोगों ने मुझे पैसे कमाने के लिए वेश्यावृति का रास्ता दिखाया। मैं कुछ कर नहीं सकती थी और न ही मेरे पास कोई और चारा था इसलिए मैंने यह काम किया।
श्वेता का पकड़ा जाना जितना चौंकाने वाला था, उतना ही चौंकाने वाला उनका यह बयान भी था। हालांकि, सुधार गृह से बाहर आईं तो खुलासा किया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। वह नहीं जानती कि मीडिया में यह बयान आखिर कैसे आया? श्वेता ने अपने बयान में कहा था- मुझे पत्रकारों के अलावा और किसी से कोई शिकायत नहीं।
श्वेता ने कहा था- मुझे नहीं पता कि यह बयान कैसे आया क्योंकि, दो महीने तक मुझे न तो किसी वेबसाइट को देखने की इजाजत थी और न ही अखबार पढ़ने की। यह सब मुझे बाहर आकर पता चला, जिसने भी मेरा यह बयान बनाया और सब जगह फैलाया, वह मेरी छवि को खराब करने के लिए था।
श्वेता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शोज में भी काम किया। उन्होंने एकता कपूर के शो कहानी घर-घर की में कम किया। इसके अलावा करिश्मा का करिश्मा, श..श कोई है में भी काम किया। उन्होंने टीवी शो चंद्र नंदिनी से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी। उनका यह शो काफी पॉपुलर रहा।
उन्होंने फिल्मों के अलावा वेब सीरिज में भी काम किया। वे गैंगस्टर्स और फ्लिप में नजर आई। बीते साल ओटीटी पर श्वेता की तीन फिल्में शुक्राणु, सीरियस मैन और कॉमेडी कपल रिलीज हुईं।
श्वेता ने फिल्मकार रोहित मित्तल से दिसंबर 2018 में शादी की थी लेकिन यह शादी सालभर भी नहीं चल पाई। 2019 में दोनों अलग हो गए। उन्होंने पति से अलग होने की बात इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर दी थी।