- Home
- Entertainment
- TV
- गाजरी लहंगा, बड़े बड़े झुमके और कंगन, भाई की शादी में दुल्हन से ज्यादा खूबसूरत लगीं श्वेता
गाजरी लहंगा, बड़े बड़े झुमके और कंगन, भाई की शादी में दुल्हन से ज्यादा खूबसूरत लगीं श्वेता
मुंबई। टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपने भाई की शादी में बिजी हैं। श्वेता तिवारी के भाई निदान तिवारी ने यास्मीन शेख से गोवा बीच पर शादी की है। शादी के फोटोज खुद श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। श्वेता ने संगीत और हल्दी की फोटो शेयर की हैं। संगीत वाले दिन श्वेता गाजरी कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके और हाथ में कंगन पहने थे। शादी में लहंगे से मैचिंग लिपस्टिक से श्वेता ने अपने लुक को कम्प्लीट किया।
110

सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की फोटो देख लोग जमकर उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- मैम! आपने तो उम्र को भी पीछे छोड़ दिया।
210
वहीं एक और शख्स ने लिखा- आप मिस वर्ल्ड का ताज डिजर्व करती हैं। एक और यूजर ने लिखा- श्वेता जी आप एजलेस ब्यूटी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या हक है आपको कि इतनी खूबसूरत लगो।
310
बता दें कि भाई की हल्दी सेरेमनी में श्वेता तिवारी ने पीला लहंगा पहना था। इतना ही नहीं, उनकी बेटी पलक भी मम्मी से मैच करता हुआ लहंगा पहनी थी। वहीं, श्वेता का बेटा रेयांश भी यलो कलर की ड्रेस में दिखा।
410
हल्दी सेरेमनी में श्वेता अपने दोनों बच्चों बेटी पलक तिवारी और बेटा रेयांश कोहली के साथ नजर आई थीं। इसके साथ ही एक्ट्रेस के मम्मी-पापा भी मौजूद थे।
510
बता दें कि श्वेता तिवारी हाल ही में वेब सीरिज 'हम तुम और देम' में नजर आई थीं। इसमें उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला था।
610
श्वेता तिवारी के भाई निदान तिवारी की शादी 26 फरवरी को धूम धाम से की गई। इस दौरान एक्ट्रेस ने जमकर डांस भी किया। इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा के गाने पर भाई और भाभी को भी नचाया।
710
बता दें, पलक तिवारी श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की थी। इनसे एक बेटा रेयांश कोहली है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था।
810
पिछले साल अगस्त में श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच टकराव की खबरें आई थीं। बाद में श्वेता ने अभिनव से अपने रास्ते अलग कर लिए। फिलहाल वो सिंगल मदर बन दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
910
भाई की शादी में अपने दोनों बच्चों और मम्मी-पापा के साथ श्वेता तिवारी।
1010
शादी के दौरान दुल्हन के साथ श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक।
Latest Videos