- Home
- Entertainment
- TV
- दो शादियां करने के बाद भी श्वेता तिवारी को नहीं मिला सच्चा प्यार, आज भी रह रहीं अकेली : PHOTOS
दो शादियां करने के बाद भी श्वेता तिवारी को नहीं मिला सच्चा प्यार, आज भी रह रहीं अकेली : PHOTOS
मुंबई। टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार से पॉपुलर हुईं श्वेता तिवारी 39 साल की हो गई हैं। 4 अक्टूबर, 1980 को प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में जन्मीं श्वेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए शादी की थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, लेकिन इसी साल अगस्त में श्वेता ने पति अभिनव पर मारपीट शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने अभिनव को गिरफ्तार कर लिया था।
16

पहली शादी के बाद ही पति की हिंसा का शिकार हुईं थीं श्वेता : शुरुआती दिनों में श्वेता और राजा चौधरी की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरु हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए। जैसे-जैसे श्वेता का फेम बढ़ा और वो एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में आईं तो उन्होंने खुलकर राजा पर डोमेस्टिक वॉयलेंस के आरोप लगाए। आखिरकार 9 साल बाद राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद 2012 में इनका तलाक हो गया।
26
श्वेता ने पहले पति पर भी लगाए थे बेटी को मारने के आरोप : श्वेता ने राजा पर आरोप लगाए थे कि वो बेटी पलक को जान से मारना चाहते हैं। वो ना सिर्फ उनके साथ मारपीट करते थे बल्कि पलक पर भी हाथ उठाते थे। राजा ने मीडिया में इन खबरों को खारिज किया था उनका कहना था कि वो बेटी से प्यार करते हैं और उसकी कस्टडी चाहते हैं। श्वेता, राजा की इस मांग के सख्त खिलाफ थीं। उनका कहना था कि राजा सिर्फ न्यूज में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं, जबकि असलियत कुछ और है।
36
तलाक के एक साल बाद श्वेता ने की दूसरी शादी : श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की। इस बारे में श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था, "जब अभिनव मेरे घर आते थे, तो अक्सर हमारा झगड़ा हो जाता था। लेकिन हर बार मेरे घर वाले अभिनव का ही साथ देते थे। वो इतने अच्छे थे कि मेरा भाई, मां, बेटी सब उनसे प्यार करने लगे। यही वजह थी कि राजा के अलगाव के बाद मैं भी अभिनव को पसंद करने लगी थी। एक बार मुझे घर जाना था, मैंने अभिनव को कॉल किया। वो आए और हम साथ में निकले। कार में घूमते-घूमते 2 घंटे हो गए, जब मैंने उनसे पूछा कि हम कहां जा रहे हैं, तब उन्होंने कन्फेस किया कि वो मुझसे प्यार करते हैं और उन्होंने मुझे कार में ही प्रपोज कर दिया।"
46
इस वजह से अकेली हो गईं श्वेता तिवारी दरअसल, श्वेता ने इसी साल अगस्त में पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कोहली को गिरफ्तार भी किया था। श्वेता ने अभिनव के खिलाफ शराब के नशे में उनके साथ मारपीट और बेटी पलक के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।
56
दूसरे पति से श्वेता को है तीन साल का बेटा : अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश (27 नवंबर 2016) है, जो कि दोनों की पहली संतान है। वैसे श्वेता ने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश, 'बालवीर' और 'बेगूसराय' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं। श्वेता जल्द ही टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आने वाली हैं।
66
श्वेता-अभिनव और बेटे रेयांश के साथ अभिनव कोहली।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos