- Home
- Entertainment
- TV
- दो शादी, दोनों पति से मिला धोखा, बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही श्वेता तिवारी, अकेले ही पाल रही बच्चों को
दो शादी, दोनों पति से मिला धोखा, बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही श्वेता तिवारी, अकेले ही पाल रही बच्चों को
मुंबई. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) 40 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 4 अक्टूबर, 1980 को प्रतापगढ़ में हुआ था। कई सुपरहिट सीरियलों में काम करने वाली श्वेता को जितना नेम और फेम अपने करियर में मिला उतनी उनकी पर्सनल लाइफ सफल नहीं रही। उन्होंने दो शादी की लेकिन दोनों ही पति को छोड़ दिया। पति के बिना वे अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही है। दोनों पति यानी राजा चौधरी (raja choudhury) और अभिनव कोहला (abhinav kohli) से अलग होने पर कई बार उन्होंने इंटरव्यू में काफी कुछ बातें बताई।

श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।
शुरुआती दिनों में श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं।
श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए।
आखिरकार राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।
श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है। श्वेता की दूसरी शादी भी खतरे में पड़ गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई था। श्वेता ने अभिनव के खिलाफ बेटी पलक तिवारी पर हाथ उठाने की शिकायत दर्ज की थी।
श्वेता की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आए, जिसका उन्होंने डट कर सामना किया। अभिनव से सेप्रेशन को लेकर उन्होंने कहा था कि वो अब घर में अकेली कमाने वाली हैं इससे वो डिप्रेस नहीं हो सकतीं।
एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए श्वेता ने बताया था कि उनके पास वक्त नहीं है कि वो पति से अलगाव के बाद चिंता में पड़ें या फिर गम में डूबें। श्वेता का कहना है कि उनकी पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसके उन्हें ख्याल रखना ही पड़ेगा। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं।
श्वेता ने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश, 'बालवीर' और 'बेगूसराय' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं। फिलहाल वे टीवी मेरे डैड की दुल्हन में काम कर रही है।
बेटी पलक के साथ श्वेता। बता दें कि पलक भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।