- Home
- Entertianment
- TV
- 9 PHOTOS: इस मामले में मां श्वेता तिवारी से कहीं आगे है 21 साल की बेटी पलक, तस्वीरें खुद देती हैं गवाही
9 PHOTOS: इस मामले में मां श्वेता तिवारी से कहीं आगे है 21 साल की बेटी पलक, तस्वीरें खुद देती हैं गवाही
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वो विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म रोजी : द सैफरन चैप्टर में नजर आएंगी। यह एक हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। इससे पहले खबरें थीं कि वो सनी देओल के बेटे करन की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' में नजर आएंगी।
इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि पलक तिवारी फिल्म 'Quickie' से डेब्यू कर सकती हैं। इस फिल्म में उनके साथ 'तारे जमीन पर' फेम दर्शील सफारी होंगे। हालांकि, अब तक इस फिल्म को लेकर पिक्चर साफ नहीं हुई है।
बता दें कि श्वेता तिवारी महज 21 साल की उम्र में मां बन गई थीं। उन्होंने साल 2000 में बेटी पलक को जन्म दिया था। पलक, श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। 2007 में श्वेता ने राजा के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर लिया था।
2007 में श्वेता तिवारी ने राजा से तलाक लेने के करीब 6 साल बाद 13 जुलाई, 2013 को एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। इससे पहले वे एक-दूसरे को तीन साल तक डेट करते रहे। बताया जाता है कि पलक ने ही अपनी मां को दूसरी शादी के लिए तैयार किया था।
श्वेता तिवारी यानी अपनी मां की दूसरी शादी में हुई संगीत सेरेमनी के दौरान पलक ने जमकर डांस किया था। श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी लाइफ में कई बार मुश्किल दौर से गुजरी हैं, इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत उनकी बेटी पलक को हुई। उसके बचपन में वे उसे पूरा समय नहीं दे पाईं।
कई बार पलक की तुलना उनकी मां श्वेता तिवारी से की जाती है। एक बार एक इंटरव्यू में पलक ने इस पर खुलकर बात की थी। पलक के मुताबिक, मैं जानती हूं कि लोग हमेशा मुझे मेरी मां से कम्पेयर करते हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे मां मुझसे बिलियन टाइम ज्यादा अच्छी हैं। मैं बस अपना बेस्ट देना चाहती हूं।
पलक तिवारी ने आगे कहा था- मैं टीवी सीरियल के जरिए कभी अपना डेब्यू नहीं करना चाहती थी। मेरी मां ने टीवी इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है और इस वजह से मैं हमेशा नर्वस रहती थी कि कही मैं उनकी उम्मीदों पर खरी उतर पाऊंगी या नहीं?
बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक को एकता कपूर ने अपने टीवी सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी के 2' में प्रेरणा का रोल ऑफर किया था। हालांकि, पलक ने इसे ठुकरा दिया था। बाद में इस रोल को एरिका फर्नांडीज ने निभाया था।
बता दें कि पलक तिवारी के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं वो सिर्फ 77 लोगों को फॉलो कर रही हैं। पलक जिनको फॉलो करती हैं उनमें शाहरुख खान, सलमान खान, एकता कपूर, केंडल जेनर और श्वेता तिवारी जैसे सेलेब्स शामिल हैं।