- Home
- Entertainment
- TV
- 'मेरे डैड की दुल्हन' की शूटिंग करते समय हादसे का शिकार हुई श्वेता तिवारी, इस वजह से जले हाथ
'मेरे डैड की दुल्हन' की शूटिंग करते समय हादसे का शिकार हुई श्वेता तिवारी, इस वजह से जले हाथ
मुंबई. टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' इन दिनों घर-घर में बेहद पॉपुलर है। शो में श्वेता तिवारी और वरुण बडोला लीड रोल में हैं। हाल ही में शूटिंग के दौरान घटना घट गई और श्वेता तिवारी हादसे का शिकार हो गईं। दरअसल, एक सीन शूट करते समय श्वेता के हाथ जल गए। बता दें कि श्वेता ने अपनी लाइफ में दो शादियां की हालांकि, दोनों ही पति से उनका तलाक हो गया। वे अपनी बेटी पलक और बेटे रियांश के साथ रहती है। बता दें कि श्वेता की बेटी पलक भी जल्दी ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली है।
16

श्वेता शूटिंग के दौरान घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा शूटिंग के दौरान एक फोटो को जलाते वक्त हुआ। श्वेता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
26
सेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि शो के एक सीन में फिल्म 'जब वी मेट' का एक सीन रीक्रिएट किया जाना था, जिसमें एक फोटो को जलाने और इसे फ्लश करने की शूटिंग होनी थी।
36
शूटिंग के दौरान आग भड़क गई और इससे श्वेता के हाथ जल गए। शूटिंग के दौरान सेट पर लगे पर्दे ने भी आग पकड़ ली थी और आग बुझाने की कोशिश में श्वेता अपने हाथ जला बैठीं।
46
श्वेता और वरुण शो के सेट पर अक्सर मस्ती भी करते रहते हैं। श्वेता को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है, और वह अपने इस शौक को शूटिंग के दौरान मिले थोड़े समय में पूरा करती हैं। वह अपने खाली समय में किताबें पढ़ती हैं या आधुनिक तकनीक के जरिए किंडल पर अपने पसंदीदा उपन्यास और कहानियों को समय देती हैं।
56
बीते दिनों श्वेता फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का डायलॉग बोलते हुए कहती हैं कि किताबों जितना वफादार कोई दोस्त नहीं होता। वह कहती हैं, 'किताबें ही इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं।
66
शो में लीड रोल प्ले कर रहे वरुण बडोला अपनी जिंदादिली से सेट पर सभी का मूड तरोताजा कर देते हैं। जहां वरुण अंजलि के साथ मिलकर सभी के साथ शरारतें करते हैं, वहीं श्वेता अक्सर किताबों के पीछे छुपी रहती हैं। वरुण, श्वेता के सबसे पुराने दोस्त हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos