- Home
- Entertainment
- TV
- 40 साल की श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स तो फिटनेस देख एक बोला- '22 साल की लड़की लग रही हो'
40 साल की श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स तो फिटनेस देख एक बोला- '22 साल की लड़की लग रही हो'
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वो ऑरेंज ड्रेस पहने एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई हैं।

40 साल श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं। उनकी बड़ी बेटी पलक 20 साल की हैं और दूसरा बेटा है। ऐसे में इस उम्र में और दो बच्चों की मां होकर फिटनेस को इतना बरकरार कर रखा है, जो कि सुर्खियों में बनी हैं।
श्वेता तिवारी ने हाल ही में जो फोटो शेयर की है, इसमें उनका लुक अटरेक्टिव है। इसमें उन्होंने ऑरेंज टिंट वाले सनग्लासेज लगाए हुए हैं, जो कि काफी सूट कर रहे हैं। फोटोज में श्वेता ऑरेंज और व्हाइट कलर की फ्लोरल पैंट और कोट पहने नजर आ रही हैं और उन्होंने प्लेन ग्रे ट्यूब टॉप पहना हुआ है।
श्वेता तिवारी की इस तस्वीर को कुछ ही घंटे में लाखों की तादात में लाइक्स और शेयर मिल गए हैं। फैन्स ने कॉमेंट बॉक्स में श्वेता की जमकर तारीफें की हैं।
इसी फेहरिश्त में कई सेलिब्रिटीज ने भी श्वेता की तारीफों के पुल बांधे हैं। करणवीप बोहरा ने लिखा, 'एब्स कमाल लग रहे हैं मम्मी।' वहीं, दिलजीत कौर ने कई फायर इमोजी बनाते हुए लिखा, 'उफ्फ्फ हॉटेस।'
इसी क्रम में सौम्या टंडन ने भी श्वेता की तस्वीर पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'तुम्हारी कड़ी मेहनत तुम्हारे शरीर पर नजर आ रही है, दहाड़ रही हो यम्मी मम्मी।'
जहां तक कि फैंस के कॉमेंट्स की बात है तो उन्होंने लिखा, 'ओह गॉड... प्लीज रुक जाइए हम इतनी हॉटनेस बर्दाश्त नहीं कर सकते।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पिछले 20 सालों में आपकी उम्र जरा भी नहीं बढ़ी है।' एक अन्य यूजर ने तारीफ में लिखा, 'हे भगवान आप तो एक सुपरमॉम हैं।'
दूसरे यूजर ने लिखा है कि '22 साल की लड़की लग रही हो'। बता दें कि श्वेता तिवारी को इंस्टाग्राम पर तकरीबन 20 लाख लोग फॉलो करते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।