- Home
- Entertainment
- TV
- 16 साल पहले इस बच्चे से मिली थीं श्वेता तिवारी, अब सीरियल में उसी के साथ कर रहीं काम
16 साल पहले इस बच्चे से मिली थीं श्वेता तिवारी, अब सीरियल में उसी के साथ कर रहीं काम
मुंबई। पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी इन दिनों टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही हैं। इसमें उनके साथ एक्टर फहमान खान भी काम कर रहे हैं। श्वेता ने फहमान के साथ 16 साल पुरानी एक फोटो शेयर की है, जिसमें फहमान बच्चे नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ श्वेता ने लिखा- ''वक्त कितनी जल्दी उड़ जाता है। फहमान जब मुझसे 2004 में मिला था और वही जब 2020 में दोबारा मिला।'' बता दें कि इस सीरियल में फहमान निया के लव इंट्रेस्ट रणदीप का किरदार निभा रहे हैं।
15

श्वेता तिवारी की फोटो देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। अमीषा पटेल के भाई और एक्टर अश्मित पटेल ने लिखा- लेकिन आप आज भी वैसी की वैसी लग रही हैं। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस निधि उत्तम ने कहा- और आप दिन-ब-दिन जवान होती जा रही हैं।
25
श्वेता के एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- ओ माय गॉड श्वेता जी। आपमें तो कोई भी चेंज नहीं आया है। एक और शख्स ने पूछा- आपने इतना मेंटेन कैसे कर रखा है खुद को।
35
एक और शख्स ने श्वेता तिवारी की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा- ''वक्त ठहर सा गया है जैसे। पहले से भी ज्यादा खूबसूरत।''
45
एक शख्स ने लिखा- फहमान बड़े हो गए पर आप और ज्यादा जवान होती जा रही हैं। मैम लव यू।
55
बता दें कि श्वेता तिवारी का पिछले साल अगस्त में दूसरे पति अभिनव कोहली से अलगाव हो गया था। इसके बाद से वो बेटी पलक तिवारी और बेटे रेयांश की परवरिश अकेले ही कर रही हैं।
Latest Videos