- Home
- Entertianment
- TV
- जब टूटी थी श्वेता तिवारी की दूसरी शादी भी तो लोग कहने लगे थे-इसी में होगी कोई प्रॉब्लम
जब टूटी थी श्वेता तिवारी की दूसरी शादी भी तो लोग कहने लगे थे-इसी में होगी कोई प्रॉब्लम
- FB
- TW
- Linkdin
श्वेता तिवारी ने 18 साल की उम्र मे 1998 में राजा चौधरी ने शादी की थी। साल 2000 में बेटी पलक का जन्म हुआ। उस वक्त उनकी उम्र महज 20 साल ही थी। लेकिन, 2007 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। राजा चौधरी के अग्रेसिव रवैये ने रिश्ते को नर्क बना दिया था। 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी लंबा नहीं चल पाया।
साल 2019 में श्वेता ने अभिनव से तलाक की अर्जी दी। श्वेता और अभिनव को एक बेटा रेयांश कोहली भी है। श्वेता ने तब पुलिस में भी शिकायत की थी। अभिनव पर मारपीट और बेटी पलक को भी गालियां देने का आरोप लगाया था। अभिनव गिरफ्तार भी हुए थे। तब श्वेता ने अपनी दूसरी शादी की तुलना 'जहर' से की थी। एक्ट्रेस ने अपने इस रिश्ते को जहरीला बताया था।
बीते साल ही दिसंबर महीने में श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अभिनव संग रिश्ते में घुटन होने लगी थी। श्वेता ने कहा कि लोग उन पर ही उंगलियां उठाने लगे थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि लोगों के लिए यह कहना बहुत आसान है कि लड़की ने कुछ किया होगा या उसमें ही कोई प्रॉब्लम होगी। तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई।
श्वेता ने बताया कि लोगों का लगता था कि शादी टूटने का असर श्वेता के करियर पर भी होगा, क्योंकि वह उस वक्त वो अपने करियर ग्राफ में टॉप पर थीं। उन्होंने कहा था कि सब यही कह रहे थे कि उनका करियर अब खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्होंने लोगों की इस सोच को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उनका खानदान क्या कहेगा। उन्हें बस अपनी और बच्चों की फिक्र थी। वो हमेशा अपने हक में ही फैसला लेना पसंद करेंगी। टीवी सीरीयल 'मेरे डैड की दुल्हन' में काम कर रहीं श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि अगर कोई उन्हें या उनकी फैमिली को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो वो चुप नहीं बैठेंगी। जो भी उनके परिवार के सपोर्ट में है, वो हमेशा उसके लिए अच्छा सोचती हैं।
बता दें कि श्वेता पहली बार टीवी पर 2001 में 'कहीं किसी रोज' सीरियल से चर्चा में आई थीं। उसी साल उनके पास 'कसौटी जिंदगी के' से भी ऑफर आया। प्रेरणा के किरदार ने उन्हें सबसे ज्यादा पॉप्युलैरिटी मिली।