- Home
- Entertainment
- TV
- जब टूटी थी श्वेता तिवारी की दूसरी शादी भी तो लोग कहने लगे थे-इसी में होगी कोई प्रॉब्लम
जब टूटी थी श्वेता तिवारी की दूसरी शादी भी तो लोग कहने लगे थे-इसी में होगी कोई प्रॉब्लम
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम श्वेता तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी बेटी पलक तिवारी आए दिन सोशल मीडिया पर ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस अब अपनी बेटी और बेटे के साथ सिंगल पैरेंट्स के तौर पर जीवन जी रही हैं और खुद ही उनकी परवरिश कर रही हैं। श्वेता तिवारी एक बार फिर से अपने काम को लेकर एक्टिव हो गई हैं, लेकिन दो शादियां टूट जाने के बाद वो टूट गई थीं और लोग उन पर ही उंगलियां उठाने लगे थे।

श्वेता तिवारी ने 18 साल की उम्र मे 1998 में राजा चौधरी ने शादी की थी। साल 2000 में बेटी पलक का जन्म हुआ। उस वक्त उनकी उम्र महज 20 साल ही थी। लेकिन, 2007 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। राजा चौधरी के अग्रेसिव रवैये ने रिश्ते को नर्क बना दिया था। 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी लंबा नहीं चल पाया।
साल 2019 में श्वेता ने अभिनव से तलाक की अर्जी दी। श्वेता और अभिनव को एक बेटा रेयांश कोहली भी है। श्वेता ने तब पुलिस में भी शिकायत की थी। अभिनव पर मारपीट और बेटी पलक को भी गालियां देने का आरोप लगाया था। अभिनव गिरफ्तार भी हुए थे। तब श्वेता ने अपनी दूसरी शादी की तुलना 'जहर' से की थी। एक्ट्रेस ने अपने इस रिश्ते को जहरीला बताया था।
बीते साल ही दिसंबर महीने में श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अभिनव संग रिश्ते में घुटन होने लगी थी। श्वेता ने कहा कि लोग उन पर ही उंगलियां उठाने लगे थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि लोगों के लिए यह कहना बहुत आसान है कि लड़की ने कुछ किया होगा या उसमें ही कोई प्रॉब्लम होगी। तभी दूसरी शादी भी नहीं चल पाई।
श्वेता ने बताया कि लोगों का लगता था कि शादी टूटने का असर श्वेता के करियर पर भी होगा, क्योंकि वह उस वक्त वो अपने करियर ग्राफ में टॉप पर थीं। उन्होंने कहा था कि सब यही कह रहे थे कि उनका करियर अब खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्होंने लोगों की इस सोच को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उनका खानदान क्या कहेगा। उन्हें बस अपनी और बच्चों की फिक्र थी। वो हमेशा अपने हक में ही फैसला लेना पसंद करेंगी। टीवी सीरीयल 'मेरे डैड की दुल्हन' में काम कर रहीं श्वेता तिवारी ने आगे कहा कि अगर कोई उन्हें या उनकी फैमिली को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो वो चुप नहीं बैठेंगी। जो भी उनके परिवार के सपोर्ट में है, वो हमेशा उसके लिए अच्छा सोचती हैं।
बता दें कि श्वेता पहली बार टीवी पर 2001 में 'कहीं किसी रोज' सीरियल से चर्चा में आई थीं। उसी साल उनके पास 'कसौटी जिंदगी के' से भी ऑफर आया। प्रेरणा के किरदार ने उन्हें सबसे ज्यादा पॉप्युलैरिटी मिली।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।