- Home
- Entertianment
- TV
- सिद्धार्थ शुक्ला की ये थी आखिरी पोस्ट, राखी पर भांजी के साथ शेयर की थी खूबसूरत PHOTO
सिद्धार्थ शुक्ला की ये थी आखिरी पोस्ट, राखी पर भांजी के साथ शेयर की थी खूबसूरत PHOTO
- FB
- TW
- Linkdin
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा- सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिल से शुक्रिया। आप अपनी जान को जोखिम में डालकर अनगिनत घंटे काम करते हैं और उन मरीजों को आराम पहुंचाते हैं, जो अपनी फैमिली के साथ नहीं हो सकते। आप वाकई में सबसे बहादुर हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला ने आगे लिखा- फ्रंटलाइन में काम करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन हम आपके प्रयासों की तारीफ करते हैं। #MumbaiDiariesOnPrime इन सुपर हीरो के लिए सफेद टोपी, नर्सिंग स्टाफ और उनके अनगिनत बलिदानों के लिए एक श्रद्धांजलि है।
इससे पहले 22 अगस्त यानी रक्षाबंधन वाले दिन सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी भांजी के साथ एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में सिद्धार्थ भांजी को गोद में लिए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी भांजी भी क्यूट स्माइल देती दिख रही हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली में उनकी मां के अलावा दो बहने हैं। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। टीवी पर उन्होंने ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ सीरियल से डेब्यू किया था।
बाद में सिद्धार्थ शुक्ला ‘जाने पहचाने से ... ये अजनबी’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आए। हालांकि उन्हें सही पहचान ‘बालिका वधू’ से मिली। इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी।
सिद्धार्थ शुक्ला ‘झलक दिखला जा 6‘,‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7', ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आए। उन्होंने 2014 में करण जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
बता दें कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस जोड़ी को सिडनाज के नाम से जाना जाता है। दोनों ने कुछ महीनों पहले गोवा में एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया था। दोनों अक्सर कहीं न कहीं साथ दिख ही जाते थे।
बिग बॉस सीजन 13 में विनर की ट्रॉफी के साथ सिद्धार्थ शुक्ला। बता दें कि सिद्धार्थ उस सीजन के सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट में से एक थे। सिद्धार्थ को आम जनता के साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी पसंद करते थे।