- Home
- Entertainment
- TV
- शूटिंग के आखिरी दिन रो पड़ीं गोरी मेम, 'भाबीजी घर..' की टीम ने एक्ट्रेस को दी इमोशनल विदाई
शूटिंग के आखिरी दिन रो पड़ीं गोरी मेम, 'भाबीजी घर..' की टीम ने एक्ट्रेस को दी इमोशनल विदाई
मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन ने शो छोड़ दिया है। पिछले 5 सालों से लगातार शो का हिस्सा रहीं अनीता भाभी ने 21 अगस्त को शो का आखिरी एपिसोड शूट किया। इसके बाद उनके को-स्टार्स ने सौम्या को फेयरवेल देने के लिए सेट पर ही केक कटवाया। इस दौरान साथियों ने सौम्या टंडन के लिए इमोशनल गाना गाया, जिसे सुनकर सौम्या अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

अपने ऑनस्क्रीन पति विभूती नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख के बारे में बात करते हुए सौम्या ने कहा, मुझे आपके जैसा को-एक्टर अपनी जिंदगी में नहीं मिलेगा, क्योंकि आपने मुझे बिगाड़ दिया है। इसलिए मैं जहां भी जाऊंगी आपको याद करूंगी। ये कहते हुए सौम्या रो पड़ीं।
इसके बाद सौम्या ने मनमोहन तिवारी उर्फ रोहिताश गौर के बारे में कहा, मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। मुझे भूल मत जाना। पता चले रास्ते में कोई नई अनीता भाभी मिल गई तो आप मुझे भूल जाओ। इस बात का मुझे हमेशा शक रहेगा।
सेट पर लिए गए कुछ वीडियो शेयर करते हुए सौम्या ने लिखा, मेरा खूबसूरत सफर अब खत्म। हम इस शो का हिस्सा थे और हमारा रिश्ता बेहद मजबूत था। ये कुछ पल हैं जिन्हें मैं जिंदगी भर याद रखूंगी। मेरा एक छोटा सा नोट टीम के हर एक सदस्य के लिए।
सौम्या ने आगे लिखा, डियर आसिफ शेख, दोस्त रोहिताश गौर, वैभव माथुर (टीका), दीपेश, सलीम। 5 खूबसूरत साल भाबीजी घर पर हैं के। एंड टीवी, जीटीवी और मेरी प्रोड्यूसर बिनेफर कोहली और संजय जी को शुक्रिया।
एक इंटरव्यू में सौम्या ने कहा- मैंने 5 साल ये किरदार निभाया है, लेकिन अब मैं खुद को इसी किरदार में बंधकर नहीं देखना चाहती। यही वजह है कि मैं ये शो अब आगे नहीं करना चाहती हूं। जितना मुझे इस किरदार को एक्सप्लोर करना था वो मैंने कर दिया और अब मैं चाहती हूं कि मैं अब अपने करियर में आगे बढूं।
बता दें कि इससे पहले सौम्या टंडन ने मेटरनिटी ब्रेक के बाद पिछले साल 13 मई को भाबीजी के सेट पर वापसी की थी। सेट पर पहुंचकर सौम्या इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और उन्होंने अपने फैन्स को सरप्राइज दिया। शो के को-स्टार्स ने सौम्या का स्वागत गाना गाकर किया था।
सौम्या टंडन 14 जनवरी, 2019 को बेटे की मां बनीं। इसके बाद वो करीब 4 महीने तक घर पर ही रहीं।
सौम्या ने दिसंबर, 2016 में बैंकर ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से चोरी-छुपे शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट किया था।
भाबीजी घर पर हैं के सेट पर टीम मेंबर्स के साथ सौम्या टंडन।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।