- Home
- Entertianment
- TV
- शुरू हुई कपिल शर्मा शो की 'विद्यावति' की मेहंदी सेरेमनी, होने वाले पति के साथ ऐसे डांस करती आई नजर
शुरू हुई कपिल शर्मा शो की 'विद्यावति' की मेहंदी सेरेमनी, होने वाले पति के साथ ऐसे डांस करती आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
वीडियो शेयर करते हुए संकेत ने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने मेहंदी लगा के रखना.. पर डांस करते भी दिख रहे हैं। इन दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
संकेत और सुगंधा कल यानी 26 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महामारी के बीच उनकी शादी काफी प्राइवेट होने वाली है। ये दोनों जलंधर में शादी करेंगे, जिसमें परिवार के साथ-साथ कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे।
हाल ही में दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज शेयर की थी। यह फोटोज प्री-वेडिंग फोटोशूट की थी। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के प्लान के बारे में विस्तार से बात की। बता दें कि दोनों की शादी जालंधर में होगी।
सुगंधा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने अपनी शादी की ज्यादातर शॉपिंग ऑनलाइन ही की है और आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने अपने वेडिंग आउटफिट की तैयारी पिछले साल दिसंबर में शुरू कर दी थी। मैं हमेशा से अपनी शादी में 10 किलो का लहंगा पहनना चाहती थी।
अपनी लव स्टोरी को लेकर उन्होंने कहा- संकेत ने मुझे बहुत ही कैजुअल और कॉमिक तरीके से प्रपोज किया था। जब हम साथ काम कर रहे थे, तब एक दिन उसने मुझे प्रपोज किया। हमारे आसपास के लोगों ने तो हमें पहले ही कपल मानना शुरू कर दिया था। जब हम साथ बैठे होते थे तो वे वहां से चले जाते थे।
उन्होंने बताया कि सगाई और शादी दोनों ही एक ही दिन होंगी। इस सेलिब्रेशन में केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे। कोरोना को देखते हुए ज्यादा लोग इसमें नहीं बुलाए गए हैं। यह काफी प्राइवेट सेलिब्रेशन होगा। इसके अलावा संकेत संग रिलेशनशिप पर बात करते हुए सुगंधा ने कहा कि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है और संकेत इसके डॉक्टर हैं।
सुगंधा ने कहा था- दोनों 7 साल पहले दुबई में एक कॉमेडी शो की शूटिंग के दौरान मिले थे। दोनों दोस्त बन गए थे और साथ काम करने के ऑफर मिलने लगे थे। धीरे-धीरे कम्फर्म लेवल बढ़ गया। इसलिए, जब हमने शादी के बारे में सोचा, हमने फैसला किया कि एक-दूसरे के जीवन में पार्टनर की तरह होने से बेहतर और क्या हो सकता है।
डॉ. संकेत भोसले पेशे से डॉक्टर भी हैं और कॉमेडियन भी। उन्हें द कपिल शर्मा शो में संजय दत्त की मिमिक्री करते देखा जा चुका है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- बचपन से ही मुझे मिमिक्री करने का शौक है।