- Home
- Entertianment
- TV
- जब लक्ष्मण रेखा खींचते-खींचते टकराकर गिर पड़े थे लक्ष्मण, सुनाए रामायण की शूटिंग के मजेदार किस्से
जब लक्ष्मण रेखा खींचते-खींचते टकराकर गिर पड़े थे लक्ष्मण, सुनाए रामायण की शूटिंग के मजेदार किस्से
- FB
- TW
- Linkdin
सुनील लहरी के मुताबिक, वनवास के दौरान पर्णकुटी के बाहर जब मैं लक्ष्मण रेखा खींच रहा था तो खींचते-खींचते मैं पीछे की ओर आ रहा था। इस दौरान मुझे मालूम नहीं था कि पीछे कोई आर्टिफिशियल पेड़ लगा हुआ है। ऐसे में मैं पीछे जाकर उससे टकरा गया और इसके बाद वो पेड़ भी गिर गया और मैं भी गिर गया था।
वहीं सुनील लहरी ने रामायण का एक और मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा, हिरण वाले सीक्वेंस को शूट करते समय हमें काफी दिक्कतें हुई थीं। दरअसल, हिरण के साथ शूट करना बहुत मुश्किल भरा काम था। वैसे भी जंगली जानवरों को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल होता है।
सुनील के मुताबिक, उस सीन को शूट करने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए गए। जहां-जहां हिरण भागता था और चारों तरफ से हिरण को घेरकर भी रखा हुआ था ताकि वो कहीं बाहर न चला जाए वरना फिर मुश्किल और बढ़ जाती। इस दौरान अरुण जी के पैर में और मेरे पैर में कई जगह कट गया था। क्योंकि हमें पता नहीं था कि हम किस डायरेक्शन में जा रहे हैं और नीचे देखकर चल नहीं सकते थे। ऐसे में बहुत टफ शूटिंग थी इस सीक्वेंस की। लेकिन हमने किसी तरह किया और इसके बाद हमारे एडिटर ने उसे बहुत ही खूबसूरती के साथ एग्जीक्यूट किया।
इससे पहले सुनील लहरी ने वनवास का एक और किस्सा सुनाते हुए बताया था कि जब हम लोग (राम, सीता और लक्ष्मण) वनवास वाला सीक्वेंस शूट कर रहे थे तो उस दौरान मैं कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। ये पूरा सीन जंगल में ही शूट हो रहा था। इसी बीच अचानक मैंने महसूस किया कि कोई चीज रेंगती हुई मुझ पर चढ़ रही है। मुझे लगा शायद कोई कीड़ा वगैरह होगा तो मैंने हाथ से उसे पकड़ा और जब बाहर निकाला तो देखा कि वो एक छोटा-सा सांप था। सुनील ने कहा, वो तो अच्छा था कि सांप छोटा था, अगर बड़ा होता तो पता नहीं क्या होता। वैसे वहां पर इस तरह के सांप अक्सर निकलते रहते थे।
रामायण के सभी एपिसोड सूरत के पास उम्बरगांव में शूट किए गए थे। रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर के मुताबिक, विक्रम बेताल का एक एपिसोड 1 लाख में बना था। हालांकि रामायण का हर एक एपिसोड बनने में 9 लाख के आसपास लगे थे।
रामायण की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इसे तीन बार बढ़ाया गया था। पहले ये 52 एपिसोड की सीरीज थी, जिसे बाद में बढ़ाते हुए 78 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे।
रामायण के सभी एपिसोड्स की शूटिंग करने में 550 दिन का वक्त लगा था। रामायण को 55 देशों में टेलीकास्ट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण को दुनियाभर में 650 से भी ज्यादा मिलियन लोगों ने देखा था।