- Home
- Entertainment
- TV
- नट्टू काका को आखिरी विदाई देने पहुंचे तारक मेहता.. के साथी, जेठालाल दिखे उदास तो सिर झुकाए नजर आया ये शख्स
नट्टू काका को आखिरी विदाई देने पहुंचे तारक मेहता.. के साथी, जेठालाल दिखे उदास तो सिर झुकाए नजर आया ये शख्स
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka oolta Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) के किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का रविवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके नट्टू काका को इसी साल अप्रैल में पता चला कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन ये खबर जून में वायरल हुई थी। उनके जाने से टीवी जगत में शोक की लहर ही। तारक मेहता.. के प्रोड्यूसर ने ट्वीट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसी बीच नट्टू काका को आखिरी विदाई देने उनके घर सेलेब्स पहुंच रहे हैं। तारक मेहता.. शो के साथी भी उनके घर के बाहर नजर आए। नीचे देखे नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे सेलेब्स की फोटोज...

कुछ महीने पहले घनश्याम के बेटे विकास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया था। बता दें कि इससे पहले सितंबर, 2020 में घनश्याम नायक के गले में 8 गांठें होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उनके गले की सर्जरी करके डॉक्टरों ने गांठें निकाल दी थीं।
नट्टू काक की अंतिम यात्रा में शामिल होने जेठालाला यानी दिलीप जोशी भी पहुंचे। इस दौरान जेठालाल के चेहरे पर उदासी नजर आई।
नट्टू को अंतिम विदाई देने जेठालाल सबसे पहले पहुंचे। इस दौरान हल्के रंग के कपड़े पहन रखे थे। चेहरे पर मास्क और माथे पर टीका लगाए जेठालाल स्पॉट हुए।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता भी नट्टू काका को अंतिम विदाई देने दौड़ी-भागी चली आई।
टीवी शो तारक मेहता.. के चाइल्ड आर्टिस्ट भी नट्टू काका की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर भव्या गांधी और समय शाह चेहरे पर उदासी लिए स्पॉट हुए।
अंतिम सफर पर नट्टू काका। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में फैन्स, रिश्तेदार और टीवी सेलेब्स शामिल हुए। बता दें कि नट्टू काका ने टीवी सीरियलों के साथ कई फिल्मों में भी काम किया था।
घनश्याम नायक उर्फ नट्टू की अंतिम यात्रा में सिर्फ जेठालाल ही नहीं बल्कि टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी भी इस दौरान नजर आए। वे सिर झुकाए उदास दिखे।
नट्टू काका के अंतिम संस्कार में भव्या गांधी, दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शामिल हुए। बता दें कि घनश्याम नायक शो तारक मेहता.. में शुरुआत से ही जुड़े थे और सभी उनका आदर करते थे।
ये भी पढ़े- मैंने इतने क्राइम किए, NCB मेरा कुछ ना कर सकी...शाहरुख को दिलासा देने पहुंचे सलमान को यूजर्स ने धो डाला
ये भी पढ़े- Big Update: NCB नहीं करेंगी शाहरुख खान के बेटे को कस्टडी में रखने की मांग, जमानत के लिए दाखिल होगी याचिका
ये भी पढ़े- चेहरे पर सफेद दाग, बिना मेकअप और ऐसे कपड़ों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां-वहां
ये भी पढ़े- डरी-सहमी दिखी ऐश्वर्या राय की बेटी, पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा आराध्या का हाथ, फिर उड़ा बच्चन बहू का मजाक
ये भी पढ़े- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर
ये भी पढ़े- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।