- Home
- Entertianment
- TV
- शादी के 8 साल बाद मां बनी 'तारक मेहता' की एक्ट्रेस, दिया बेटे को जन्म, शेयर की फोटो
शादी के 8 साल बाद मां बनी 'तारक मेहता' की एक्ट्रेस, दिया बेटे को जन्म, शेयर की फोटो
| Published : Nov 28 2019, 04:44 PM IST
शादी के 8 साल बाद मां बनी 'तारक मेहता' की एक्ट्रेस, दिया बेटे को जन्म, शेयर की फोटो
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
बता दें कि शो के सेट पर ही प्रिया और मालव की एक दूसरे से दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने 19 नवबंर 2011 में शादी की थी। कुछ दिनों पहले प्रिया और उनके पति मालव वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचे थे।
25
मालव से शादी करने के 8 साल बाद प्रिया मां बनी है। जब वे प्रेग्नेंट हुई थी तो उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने जन्माष्टमी पर फोटो शेयर कर लिखा था- 'दस छोटी उंगलियां, दस छोटे पांव ... प्यार और अनुग्रह के साथ, हमारा परिवार बढ़ता है ... यह घोषणा करने के लिए आज के दिन से बेहतर कोई नहीं हो सकता ... हैप्पी जन्माष्टमी।'
35
प्रिया ने मालदीव वेकेशन की कुछ खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एक फोटो में प्रिया जहां अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती दिखी थीं तो वहीं, दूसरे फोटो में वो पति को किस करती नजर आई थीं।
45
प्रिया आहूजा अब तक हॉन्टेड नाइट्स और छज्जे-छज्जे का प्यार जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।
55
पति मालव के साथ प्रिया आहूजा।