- Home
- Entertianment
- TV
- क्या आप जानते है इतने सालों से किस जगह पर हो रही 'तारक मेहता..' की शूटिंग, इनका इंतजार अभी भी कर रहे सभी
क्या आप जानते है इतने सालों से किस जगह पर हो रही 'तारक मेहता..' की शूटिंग, इनका इंतजार अभी भी कर रहे सभी
- FB
- TW
- Linkdin
तारक मेहता.. की कहानी के लीड स्टार्स गोकुलधाम नाम की सोसायटी में रहते हैं। आइए देखते हैं अंदर से कैसी है ये गोकुलधाम सोसायटी।
गोकुलधाम सोसायटी का सेट मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में बना है।
पिछले 12 सालों से इसी सेट पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग होती आ रही है।
गोकुलधाम सोसायटी का सेट बेहद शानदार और खूबसूरत बनाया गया है।
तारक मेहता.. के स्टार्स इसी शूटिंग सेट पर होली और नवरात्र जैसे फेस्टिवल्स भी सेलिब्रेट करते देखे जा चुके हैं।
गोकुलधाम सोसायटी का सेट जबसे बना है तबसे ही लगभग डेली यहां शूटिंग होती है।
कोरोना के चलते करीब 4 महीने तक यहां पर शूटिंग रुकी हुई थी। लेकिन अब शूटिंग नए सिरे से शुरू हो चुकी हैं।
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी 3 हजार एपिसोड पूरे होने की खुशी में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- प्रिय और आदरणीय दर्शकों का परिवार, हम 24 सितंबर, 2020 को 3000 एपिसोड पूरे कर रहे हैं।
असित मोदी के ट्वीट के बाद से ही फैन्स दया बेन उर्फ दिशा वकानी को शो में एक बार फिर देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपको और आपकी तारक मेहता शो की टीम को 3000 एपिसोड के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। लेकिन आपसे एक विनती है सर प्लीज, जैसे भी हो दया भाभी और पुराने सोढ़ी पाजी को शो में लाइए।
बता दें कि हाल ही में शो में अंजलि मेहता के किरदार से नेहा मेहता को रिप्लेस कर सुनैना फौजदार को लाया गया है। इसके अलावा रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह की जगह अब बलविंदर सिंह नजर आ रहे हैं।