- Home
- Entertianment
- TV
- 'तारक मेहता' की दया भाभी अपने 'बेटे' को इस हाल में देख हुई शॉक्ड, 3 साल से शो से गायब है जेठलाल की पत्नी
'तारक मेहता' की दया भाभी अपने 'बेटे' को इस हाल में देख हुई शॉक्ड, 3 साल से शो से गायब है जेठलाल की पत्नी
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में शो के पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी ने दिशा वकानी को लेकर एक इंटरव्यू में कुछ खुलासा किए है। भव्य ने बताया कि वो अभी भी दिशा से बातें करते हैं। हमारे भी अक्सर वीडियो कॉल से बात होती है और जब भी वो मुझे बढ़ी दाढ़ी में देखती हैं तो कहती हैं- आह! क्या! दाढ़ी? तो मैं कहता हूं, हां, अब मैं दाढ़ी रखने लगा हूं।
भव्य ने बताया कि उन्होंने मुझे कभी भी दाढ़ी में नहीं देखा है इसलिए जब भी वो मुझे दाढ़ी में देखती हैं तो शॉक्ड हो जाती हैं। मैं कहता हूं, हां दाढ़ी आ गई है।
भव्य ने ये भी बताया कि वो टप्पू सेना की निधी भानुशाली और कुश शाह के कॉन्टैक्ट में भी है। भव्य ने 2017 में शो को अलविदा कह दिया था। उनके अनुसार एक ही किरदार इतने सालों से निभाते-निभाते वो काफी ऊब गए थे और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते थे।
भव्य गांधी ने शो में जेठालाल और दया भाभी के बेटे का रोल प्ले किया था। उनके शो छोड़ने के बाद ये खबरें आई कि उन्हें शो से अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से निकाला गया था। भव्य ने अब इस तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।
भव्य ने कहा- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता हैं, वो जो कहना चाहते हैं कहते रहे। मैं सच्चाई जानता हूं। उन्होंने कहा कि लोग मुझे आज भी टप्पू कहकर बुलाते हैं।
भव्य ने बताया- मेरे पेरेंट्स असित मोदी सर, डायरेक्टर्स, सभी से भी बात की, सेट पर जिससे भी में टच में था उन्हें पता था कि मैं शो छोड़ रहा हूं। मैं सभी से बातें करता था कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
भव्य ने शो में 8 साल तक काम किया। वो शो के साथ शुरू से जुड़े थे। इन दिनों वे गुजराती फिल्मों में काम कर रहे हैं।