- Home
- Entertianment
- TV
- 4 साल की बेटी की मां हैं तारक मेहता की दयाबेन, सामने आईं स्तुति के साथ दिशा की अनसीन Photos
4 साल की बेटी की मां हैं तारक मेहता की दयाबेन, सामने आईं स्तुति के साथ दिशा की अनसीन Photos
मुंबई। पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में दया बेन का किरदार निभाकर फेसम हुईं दया बेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) लंबे समय से शो से दूर हैं। कई बार उनकी वापसी की अटकलें भी लगाई गईं, लेकिन अब तक कुछ तय नहीं हो पाया है। खबरों की मानें तो दिशा की वापसी को लेकर उनके पति मयूर की वजह से पेंच फंसा हुआ है। ऐसी भी खबरें हैं कि मयूर नहीं चाहते कि दिशा शो में वापसी करें। बता दें कि दिशा वाकाणी पिछले 4 साल से शो में नजर नहीं आई हैं। दरअसल, नवंबर 2017 में उन्होंने बेटी स्तुति को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद से दिशा उसकी परवरिश में बिजी हैं। उनकी बेटी अब 4 साल की हो चुकी है। हाल ही में दिशा के साथ उनकी बेटी स्तुति की एक अनदेखी फोटो सामने आई है।
- FB
- TW
- Linkdin
इस फोटो में दिशा वाकाणी अपनी बेटी को गोद में लिए मंदिर में खड़ी दिख रही हैं। साथ ही उनके पति मयूर पाड़िया भी नजर आ रहे हैं। फोटो स्तुति के जन्म के समय की है और इसमें वो काफी छोटी दिख रही हैं।
दिशा अपने पति मयूर के साथ बेटी को भगवान का आशीर्वाद दिलाने के लिए मंदिर ले गई थीं, जिसमें नन्ही स्तुति को अपनी मां की बाहों में गुलाबी कंबल में लिपटा हुआ देखा जा सकता है। दिशा ने तस्वीर को कैप्शन दिया था- भगवान हमारी बेटी को आशीर्वाद दे और उसे हर मुश्किल से बचाए।
बता दें कि दिशा ने 7 जून, 2018 को अपनी बेटी स्तुति की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थी, जब उनकी बेटी करीब 8 महीने की हो चुकी थी। कुछ वक्त पहले, दिशा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें दिशा बेटी स्तुति के साथ अहमदाबाद में एक फैमिली फंक्शन में शामिल हुई थीं।
जहां दिशा वाकाणी जहां गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आई थीं, वहीं उनकी बेटी लाइट ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही थी। बता दें कि दिशा ने 2015 में चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाड़िया से शादी की थी। 2017 से उन्होंने इस शो से ब्रेक ले लिया, जिसका कारण था बेटी स्तुति का जन्म। उन्होंने प्रेग्नेंसी में मेटरनिटी लीव ली थी लेकिन उसके बाद से वह शो से ही निकल गईं।
दिशा का जन्म 17 सितंबर 1978 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था, लेकिन वे भावनगर में पली-बढ़ी हैं। वे तब से एक्टिंग से जुड़ी हैं, जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रैजुएशन किया है।
कम ही लोग जानते हैं कि दया भाभी के नाम से फेमस दिशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत किसी टीवी शो से नहीं बल्कि फिल्मों से की थी। जानकर हैरानी होगी वो पहली बार 1997 में B-ग्रेड फिल्म 'कमसिन: द अनटच्ड' में नजर आई थीं।
इसके बाद दिशा वाकाणी ने 'फूल और आग'(1999), 'देवदास'(2002), 'मंगल पांडे: द राइजिंग'(2005), 'जोधा अकबर'(2008), 'C-कंपनी'(2008) और 'लव स्टोरी 2050' जैसी बॉलीवुड फिल्में कीं।
बात अगर दिशा के टीवी करियर की करें तो वो पहली बार 2004 में 'खिचड़ी' में दिखीं थीं हालांकि फेम उन्हें 2008 से शुरु हुए शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मिला। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पहले वे गुजरात के कई पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इन सीरियल्स में ‘देराणी-जेठानी’, ‘चाल चंदू परणी जोइए’, ‘लाली-लीला’, ‘अषाढ़ का एक दिन’, ‘बा रिटायर’, ‘खरां छो तमे’, ‘अलग छतां लगोलग’ और ‘सो दाहडा सासू’ शामिल हैं।
दिशा के पिता भीम वाकाणी भी जवानी के दिनों से एक्टिंग में सक्रिय हैं। वे अब तक कई गुजराती सीरियल व फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब वे अहमदाबाद में ‘वाकाणी थिएटर्स’ के बैनर तले गुजराती नाटकों का निर्माण कर रहे हैं। भीम वाकाणी द्वारा तैयार किए गए कई सीरियल्स में दिशा के भाई मयूर व बड़ी बहन खुशाली काम कर चुके हैं।