- Home
- Entertainment
- TV
- तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले..तारक मेहता की बबीता जी से टप्पू के अफेयर पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले..तारक मेहता की बबीता जी से टप्पू के अफेयर पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
मुंबई। पिछले कुछ दिनों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू का रोल करने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) और बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बीच, टप्पू यानी राज अनादकट ने गणेश चतुर्थी पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिस पर लोग मुनमुन दत्ता का नाम जोड़कर उनके खूब मजे ले रहे हैं। एक बोला- तूने हमारे जेठाभाई की सेटिंग छीन ली..

बता दें कि राज अनादकट जहां अभी 24 साल के हैं, वहीं मुनमुन दत्ता 33 बसंत पार कर चुकी हैं। यानी दोनों के बीच 9 साल का अंतर है। राज अनादकट की फोटो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- तुम तो बड़े हैवी ड्राईवर निकले भाई।
वहीं एक और शख्स ने राज अनादकट के मजे लेते हुए कमेंट किया- अरे मैं क्या सुन रहा हूं कि तूने हमारे जेठाभाई की सेटिंग छीन ली। वहीं एक शख्स ने कहा- अय्यर के साथ अच्छा नहीं किया तुमने। एक ने पूछा- आपकी गर्लफ्रेंड मुनमुन जी कैसी हैं?
एक और शख्स ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- बबीता जी के साथ साथ सेटिंग...मजे हैं भाई तेरे। वहीं एक ने लिखा- बाप के साथ गद्दारी। बता दें कि सीरियल में टप्पू के पापा यानी जेठालाल को अक्सर बबीता जी को रिझाने की कोशिश करते हुए देखा जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनमुन और राज अनादकट एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और दोनों डेटिंग भी कर रहे हैं। वहीं, शो से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि दोनों के अफेयर के बारे में उनकी फैमिली तक को मालूम है। हालांकि, दोनों में से किसी ने अब तक अपने अफेयर की बात को नहीं कबूला है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मुनमुन दत्ता 2008 से ही जुड़ी हुई है। जबकि, राज अनादकट ने इस शो को 2017 में ज्वाइन किया है। उन्होंने भव्या गांधी को रिप्लेस किया और अब सीरियल में टप्पू का रोल निभा रहे हैं।
बात अगर बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की करें तो उनका अफेयर कभी अरमान कोहली के साथ था। 2008 में अरमान और मुनमुन का वेलेंटाइन डे के दिन झगड़ा हुआ था। इस दौरान अरमान ने मुनमुन पर हाथ उठाया था। मुनमुन ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। झगड़े के बाद दोनों अलग हो गए थे।
शो में मुनमुन दत्ता को काफी सिम्पल दिखाया गया है लेकिन बात रियल लाइफ की करें तो वे बेहद ग्लैमरस और बोल्ड हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ढेर सारी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर रखी है। इतना ही नहीं वे सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं।
मुनमुन दत्ता का बचपन कोलकाता में बीता है। वह बचपन में सिंगर थीं। वे आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए गाने गाते थीं। उन्होंने टीवी पर 2004 में हम सब बाराती से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। 2005 में कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद वे 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ गई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।