- Home
- Entertianment
- TV
- कभी काम मांगने के लिए दर-दर भटकते थे तारक मेहता.. के जेठालाल, अब एक दिन में कमाते हैं इतने लाख
कभी काम मांगने के लिए दर-दर भटकते थे तारक मेहता.. के जेठालाल, अब एक दिन में कमाते हैं इतने लाख
- FB
- TW
- Linkdin
उन्होंने महज 12 साल की उम्र से थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। उन्हें पहला रोल एक स्टैच्यू का मिला था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह उस नाटक में सात-आठ मिनट तक सिर्फ स्टैच्यू बनकर खड़े रहे थे। उन्हें दो बार इंडियन नेशनल थिएटर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
एक्टिंग की वजह से दिलीप ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। उनको आज इस बात का मलाल है कि वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैं थियेटर करता था। इस दौरान मेरा ध्यान एक्टिंग की तरफ ज्यादा हो गया था और मैंने पढ़ाई छोड़ दी। मुझे इस बात का अफसोस है कि काश मैं अपनी पढ़ाई कर लेता।
एक्टिंग फील्ड को लेकर उनका कहना है कि यह काम स्थाई नहीं है। इस फील्ड में ऐसा नहीं है कि एक बार आपका रोल हिट हो गया तो जिंदगी भर आपको काम मिलता रहेगा। तारक मेहता शो मिलने से पहले मेरे पास एक से डेढ़ साल तक काम नहीं था। जिस शो मैं काम कर रहा था वो बंद हो गया था। प्ले का काम भी पूरा हो गया था। मेरे पास कोई काम नहीं था। उस दौरान मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इस उम्र में अब कौन सा काम करूं।
बात आज की करें तो उनकी सबसे पॉपुलर स्टार्स मे की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी अपना किरदार निभाने के लिए तारक मेहता.. के एक एपिसोड के करीब 1.50 लाख रुपए मिलते हैं। एक महीने में वे करीब 25 दिन शूट करते हैं। इस तरह उनकी एक महीने में करीब 36 लाख रुपए से ज्यादा मिलते है। वह शो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं।
दिलीप जोशी मुंबई स्थित अंधेरी इलाके के एक बेहद बड़े इलाके में आलीशान घर में रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करीब 50 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। वे रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं। महीने में अपनी छुट्टियां लेना नहीं भूलते हैं और काम के साथ अपने परिवार के साथ खूब समय बिताते हैं।
उन्हें गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास ऑडी क्यू7 जैसी महंगी और लग्जरी कार है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए है। ऑडी क्यू7 उनको काफी पसंद है। इसके अलावा उनके पास टोयोटा इनोवा एमपीवी गाड़ी मौजूद है, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए है।
दिलीप ने मैंने प्यार किया, हम आपके है कौन, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, हमराज, दिल है तुम्हारा जैसी 15 फिल्मों में काम किया है।
इतना ही नहीं वे कई टीवी सीरियलों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने कभी ये कभी वो, क्या बात है, कोरा कागज, दो और दो पांच, हम सब एक है, हम सब बराती, मालिनी अय्यर, एफआईआर, ये दुनिया है रंगीन जैसे सीरियलों में काम किया है।