- Home
- Entertianment
- TV
- कभी सिर्फ 50 रुपए कमाने वाले 'जेठालाल' आज हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, ऐसा है उनका कारों का कलेक्शन
कभी सिर्फ 50 रुपए कमाने वाले 'जेठालाल' आज हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, ऐसा है उनका कारों का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल (Jethalal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) 54 साल के हो गए हैं। 26 मई 1968 को पोरबंदर, गुजरात में जन्मे दिलीप जोशी 'तारक मेहता...' में गड़ा इलेक्ट्रिकल्स के मालिक जेठालाल चंपकलाल गड़ा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखता है और सीधी-सादी जिंदगी जीता है। लेकिन उनकी असल लाइफ काफी लग्जरियस है। वे लाखों की गाड़ियों में सफर करते हैं और करोड़ों रुपए की संपत्ति के मलिक हैं। नीचे स्लाइड्स में जानिए दिलीप जोशी की कारों, उनकी पहली और अभी की सैलरी के बारे में...
| Published : May 26 2022, 02:33 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दिलीप जोशी के पास सबसे महंगी कार ऑडी Q7 है। इस 7 सीटर एसयूवी की कीमत लगभग 79 लाख रुपए से लेकर 83 लाख रुपए के बीच बताई जाती है।
दिलीप जोशी के पास एक एमयूवी इनोवा कार भी है, जो टोयोटा कंपनी है। इस कार की कीमत लगभग 25 लाख रुपए के आसपास होती है।
दिलीप जोशी के पास सबसे सस्ती कार KIA कंपनी की सोनेट है। यह एसयूवी उन्होंने पिछले साल दिवाली पर खरीदी थी। इस कार की कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जाती है।
दिलीप जोशी के संघर्ष की बात करें तो उन्होंने सबसे पहले थिएटर पर बैकस्टेज आर्टिस्ट के रूप में काम किया था और इसके लिए उन्हें करीब 50 रुपए दिए गए थे।
उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से पहले 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। छोटा किरदार होने के बावजूद दर्शकों ने उन्हें खूब एन्जॉय किया था।
रिपोर्ट की मानें तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए दिलीप जोशी प्रति एपिसोड करीब 1.50 लाख रुपए चार्ज करते हैं। आज की तारीख में उनकी संपत्ति तकरीबन 43 करोड़ रुपए की बताई जाती है।
और पढ़ें...
प्यार में मिला धोखा या कोई और वजह, जानिए आखिर क्यों 21 साल की एक्ट्रेस ने ले ली अपनी ही जान?
घर में मिली 21 साल की एक्ट्रेस की लाश , दोस्तों ने किया बड़ी वजह की ओर इशारा
जब आधी रात अचानक कमरे में घुस आईं 7 साल बड़ी फराह खान, जानिए फिर करन जौहर ने क्या किया था?