'तारक मेहता..' के 'पोपटलाल' के साथ हुआ बुरा हादसा, अब मजबूरी में गली-गली घूमकर बेच रहे सब्जी
First Published Nov 25, 2020, 6:41 PM IST
मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। हर दिन हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में जा चुके है। भारत में भी हालात ज्यादा अच्छे नहीं है। इस दौरान कई लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। वहीं, टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) के 'पोपटलाल' (popatlal) की भी लॉकडाउन के कारण नौकरी चली गई है लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, अब वो गली-गली सब्जी बेचकर कमाई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह सब रियल लाइफ में नहीं बल्कि शो में हो रहा है। शो में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।

शो में गोकुलधाम सोसायटी के ऊपर कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के दौरान सभी को अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

इस बीच शो में पत्रकार पोपटलाल की नौकरी चली जाने से पूरी सोसायटी परेशान है लेकिन पोपटलाल ने हिम्मत नहीं हारी। कई तरह की कोशिशों के बाद उन्होंने तय किया है कि वो सब्जी बेचेंगे। शो पर पोपटलाल बाकायदा ठेले पर सब्जी लेकर गली-गली बेचते नजर आएंगे।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?