- Home
- Entertianment
- TV
- 'तारक मेहता..' के 'पोपटलाल' के साथ हुआ बुरा हादसा, अब मजबूरी में गली-गली घूमकर बेच रहे सब्जी
'तारक मेहता..' के 'पोपटलाल' के साथ हुआ बुरा हादसा, अब मजबूरी में गली-गली घूमकर बेच रहे सब्जी
मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। हर दिन हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में जा चुके है। भारत में भी हालात ज्यादा अच्छे नहीं है। इस दौरान कई लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। वहीं, टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) के 'पोपटलाल' (popatlal) की भी लॉकडाउन के कारण नौकरी चली गई है लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, अब वो गली-गली सब्जी बेचकर कमाई करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह सब रियल लाइफ में नहीं बल्कि शो में हो रहा है। शो में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
शो में गोकुलधाम सोसायटी के ऊपर कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के दौरान सभी को अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।
इस बीच शो में पत्रकार पोपटलाल की नौकरी चली जाने से पूरी सोसायटी परेशान है लेकिन पोपटलाल ने हिम्मत नहीं हारी। कई तरह की कोशिशों के बाद उन्होंने तय किया है कि वो सब्जी बेचेंगे। शो पर पोपटलाल बाकायदा ठेले पर सब्जी लेकर गली-गली बेचते नजर आएंगे।
पोपटलाल ने अपनी सब्जी बेचने के ठेले पर बिजनेस का नाम भी लिखा है जो कि बेहद दिलचस्प है। ठेले के आगे लिखा है- कुंवारा पोपटलाल सब्जीवाला
पोपटलाल ने अपनी गोकुलधाम सोसायटी में भी सब्जी बेची। सोसायटी की सभी महिलाओं ने सब्जी खरीदी और पोपटलाल को उनके नए काम के लिए सपोर्ट किया।
बता दें कि इससे पहले पोपटलाल ने कई काम करने की कोशिश की। उन्होंने गोकुलधाम सोसायटी के लोगों से मदद मांगी तो उन्हें सपोर्ट भी मिला।
पोपटलाल की मदद करने के लिए रोशन सिंह सोढी ने उन्हें मैकेनिक का काम भी सिखाया लेकिन ये काम करना उनके लिए आसान नहीं था।
इतना ही नहीं उन्होंने तारक मेहता से भी काम सीखने की कोशिश की थी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी शो को प्रोड्यूसर असित मोदी कोरोना से संक्रामित हो गए हैं।
सोसायटी की महिलाएं पोपटलाल की मदद करने उन्हीं से सब्जियां खरीद रही है।