- Home
- Entertianment
- TV
- तारक मेहता की टप्पू सेना ने गरीब बच्चों के साथ यूं मनाई दिवाली, बाबूजी ने जरूरतमंदों को बांटे गिफ्ट
तारक मेहता की टप्पू सेना ने गरीब बच्चों के साथ यूं मनाई दिवाली, बाबूजी ने जरूरतमंदों को बांटे गिफ्ट
मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) की टीम ने दिवाली कुछ अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने गरीब और बेसहारा बच्चों के साथ दिवाली मनाने का फैसला किया। दिवाली पर शो की टप्पू सेना ने पहले तो आसपास के गरीब बच्चों को गिफ्ट बांटे और इसके बाद हुए उनके साथ खुशनुमा वक्त बिताते हुए उनकी दिवाली को भी यादगार बना दिया। इस दौरान बाबूजी यानी चंपक लाल गढ़ा भी बच्चों का साथ देते नजर आए।
- FB
- TW
- Linkdin
दिवाली पर टप्पू सेना के टप्पू, गोगी, गोली, पिंकू और सोनू सेलिब्रेशन के लिए मुंबई स्थित एक बस्ती में गरीब बच्चों से मुलाकात करने पहुंचे। यहां सभी ने बच्चों को रंगोली के रंग, मिठाइयां, फुलझड़ियां और फूल दिए, जिससे इन गरीब बच्चों की दिवाली भी रोशन हो गई। (फोटो क्रेडिट : पिंकविला)
तारक मेहता की टीम द्वारा रखे गए इस दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज भी सामने आई हैं, जिनमें टप्पू सेना बच्चों के साथ खूब डांस और मस्ती करती नजर आ रही है। इस दौरान सभी एक्टर्स दिवाली पर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए।
शो में चंपक लाल गढ़ा बने अमित भट्ट ने टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने भी गरीब बच्चों को नए कपड़े और मिठाई भी बांटी। इस दौरान एक बच्चे ने पैर छूकर बाबूजी का आशीर्वाद भी लिया।
बता दें कि हाल ही में 24 सितंबर को तारक मेहता के 3000 एपिसोड्स पूरे हुए हैं। इस मौके पर दिलीप जोशी ने अपने किरदार को लेकर कहा था- यह किरदार निभाना मेरे लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। इसने मुझे काफी कुछ दिया है। मैं इसके लिए अपने फैंस और शुभचिंतकों का आभारी हूं, जिन्होंने हमारा स्वागत कर हमें अपनी लाइफ का अहम हिस्सा बनाया है।
पिछले दिनों शो की स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर असित मोदी डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में पहुंचे थे। इस दौरान जब कंटेस्टेंट रुतुजा जुन्नारकर ने दया भाभी के किरदार में परफॉर्मेंस दी तो वे एकदम असल दया भाभी (दिशा वाकाणी) की तरह लग रही थीं। असित मोदी ने उन्हें अपने शो में लेने की इच्छा जाहिर की थी।
इसी साल 28 जुलाई को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 12 साल पूरे हुए हैं। अब तक इस शो के 3036 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। 2008 में शुरू हुए इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी हैं। अंजलि भाभी का किरदार अब सुनैना फौजदार निभा रही हैं।
दया बेन उर्फ दिशा वाकाणी पिछले 3 साल से शो का हिस्सा नहीं हैं। वे बेटी के जन्म के समय मैटरनिटी लीव पर गई थीं, तब से अब तक शो पर लौटी नहीं हैं। कई बार उनकी वापसी की अटकलें भी लगाई गईं, लेकिन अब तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है।
खबरों की मानें तो दिशा की वापसी को लेकर उनके पति मयूर की वजह से पेंच फंसा हुआ है। ऐसी भी खबरें हैं कि मयूर नहीं चाहते कि दिशा शो में वापसी करें। बीच में खबरें आई थीं कि दिशा के पति मयूर पड़िया ने एक्ट्रेस के लिए दिन में केवल 4 घंटे और महीने में सिर्फ 15 दिन काम की शर्त रखी थी, जिसे मेकर्स ने मानने से इनकार कर दिया था।