नोरा फतेही को गलत जगह छूने पर मचा बवाल तो अब टेरेंस लुईस ने दी सफाई, कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल वीडियो पर बात करते हुए टेरेंस लुईस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, जब मैंने पहली बार ये वीडियो देखा तो मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। इस वीडियो में इस्तेमाल किया गया इफेक्ट साफ नजर आ रहा है।
टेरेंस ने कहा कि कोई भी समझदार शख्स इसे देख सकता है। आज के समय में हर सेलिब्रिटी पर मीम बन रहे हैं। ये शरारती मीमर्स के काम हैं, और मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।
टेरेंस ने आगे कहा, मैं उनके साथ दो हफ्ते इंटिमेट सीक्वेंस की शूटिंग करने के बाद ऐसा कुछ क्यों करूंगा। शुक्र है कि मुझे जिंदगी भर महिलाओं का खूब प्यार और अटेंशन मिला है, जिससे मैं खुद को करप्ट महसूस नहीं करता। मेरे मन में नोरा के लिए बहुत सम्मान है। इस तरह की चीजें किसी 17 साल के इंसान को गुदगुदी करेंगी मैं 45 साल का हूं।
टेरेंस ने बताया कि वीडियो वायरल होने के 4 से पांच घंटों में ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा था। उन्हें लगातार नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा था। इसपर टेरेंस कहते हैं, 'मैं हमेशा सोशल मीडिया का पॉजिटिव साइड देखता हूं।
हालांकि कुछ लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा काफी अपमानजनक थी। लेकिन मेरे फैंस ने मेरे सपोर्ट में आकर लड़ाई शुरू कर दी। इसलिए मैंने जैन मास्टर का मैसेज शेयर किया था।
बता दें कि यह वीडियो वायरल होने के बाद टेरेंस लुईस ने जैन मास्टर की कहानी सुनाते हुए बताया था कि उनकी इंटेंशन गलत नहीं थी। इसपर नोरा ने उनका बचाव करते हुए कहा था- 'शुक्रिया टेरेंस। आजकल मीम के लिए सोशल मीडिया पर मॉर्फिंग और फोटोशॉप किया जा रहा है।
वायरल वीडियो 12 सितंबर को ऑनएयर हुए शो का है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम के साथ बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इसी दौरान जब शो के तीनों जज उन्हें वेलकम करने के लिए झुक रहे थे तो टेरेंस का हाथ नोरा फतेही के हिप्स पर लगा था।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नोरा फतेही ने उन्हें कुछ हफ्तों के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर शो से रिप्लेस किया था। हालांकि मलाइका अब वापस शो की जज बन चुकी हैं।