- Home
- Entertianment
- TV
- 6 दिन बाद BF संग 7 फेरे लेगी कपिल शर्मा शो की 'विद्यावति', शादी में पहनेगी इतने किलो का लहंगा
6 दिन बाद BF संग 7 फेरे लेगी कपिल शर्मा शो की 'विद्यावति', शादी में पहनेगी इतने किलो का लहंगा
- FB
- TW
- Linkdin
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुगंधा ने कहा- मैंने अपनी शादी की ज्यादातर शॉपिंग ऑनलाइन ही की है और आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने अपने वेडिंग आउटफिट की तैयारी पिछले साल दिसंबर में शुरू कर दी थी। मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि शादी में कितने लोग शामिल होंगे। मैं हमेशा से अपनी शादी में 10 किलो का लहंगा पहनना चाहती थी। मैं ऑनलाइन भी शादी कर सकती हूं, लेकिन लहंगा जरूर पहनूंगी।
अपनी लव स्टोरी को लेकर उन्होंने कहा- संकेत ने मुझे बहुत ही कैजुअल और कॉमिक तरीके से प्रपोज किया था। जब हम साथ काम कर रहे थे, तब एक दिन उसने मुझे प्रपोज किया। हमारे आसपास के लोगों ने तो हमें पहले ही कपल मानना शुरू कर दिया था। जब हम साथ बैठे होते थे तो वे वहां से चले जाते थे।
वहीं, स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में सुगंधा ने कहा है कि जो फोटोज उन्होंने और संकेत ने शेयर की हैं, वह सगाई की नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने संकेत संग अपने रिलेशनशिप पर भी खुलकर बात की है।
सुगंधा ने कहा- जो फोटोज हैं वे प्री-वेडिंग फोटोशूट की हैं। हमें अभी सगाई करना है। जालंधर, पंजाब में 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे। यहां मेरा घर भी है। मैं जालंधर की ही रहने वाली हूं।
उन्होंने बताया कि सगाई और शादी दोनों ही एक ही दिन होंगी। इस सेलिब्रेशन में केवल करीबी लोग ही शामिल होंगे। कोरोना को देखते हुए ज्यादा लोग इसमें नहीं बुलाए गए हैं। यह काफी प्राइवेट सेलिब्रेशन होगा। इसके अलावा संकेत संग रिलेशनशिप पर बात करते हुए सुगंधा ने कहा कि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है और संकेत इसके डॉक्टर हैं।
बता दें सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे हैं। कभी भी सुगंधा और संकेत ने अपनी डेटिंग की खबरों पर बात नहीं की। दोनों का अपना रिलेशन सीक्रेट रखना ही पसंद रहा। दोनों एक साथ कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं।
डॉ. संकेत भोसले पेशे से डॉक्टर भी हैं और कॉमेडियन भी। उन्हें द कपिल शर्मा शो में संजय दत्त की मिमिक्री करते देखा जा चुका है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- बचपन से ही मुझे मिमिक्री करने का शौक है।
उन्होंने बताया था- लोग दिवाली-होली में नए कपड़े खरीदते थे और मैं हम आपके हैं कौन की ड्रेस, खलनायक की कैदी वाली ड्रेस और वकील की ड्रेस खरीद कर पहना करता था।
उन्होंने बताया था- मेरे पेरेंट्स को भी मेरी ये हरकत अच्छी लगती थी और वो मुझे ऐसे कपड़े पहना कर फैमिली फंक्शन में ले जाते थे। लेकिन लाइफ में पढ़ाई भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए मेरे डैडी ने कहा पहले पढ़ाई पूरी करो फिर जो मन हो वो करना। तो मैंने एमबीबीएस किया है। उसके बाद मैंने डर्मोलोजिस्ट की पढ़ाई की। साथ ही स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी हूं।