- Home
- Entertainment
- TV
- पैसों की तंगी झेल रही 34 साल की TV एक्ट्रेस को इसलिए नहीं मिल रहा काम, 2 बच्चों को पालना हुआ मुश्किल
पैसों की तंगी झेल रही 34 साल की TV एक्ट्रेस को इसलिए नहीं मिल रहा काम, 2 बच्चों को पालना हुआ मुश्किल
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने हाल ही में अपनी लाइफ से जुड़ी ऐसी बात का खुलासा किया है, जिसे सुनकर सभी चौंक गए। उन्होंने बताया है कि वे इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्हें मां होने की वजह से काम नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर खुद को काम न मिलने पर बड़ा खुलासा किया है। चाहत ने लिखा- मैं एक सिंगल मदर हूं लेकिन मां होने को गलत समझा जा रहा है। मैं अपने दो बच्चों को थोड़ी मदद और थोड़े से पैसे से पाल रही हूं। नीचे पढ़े पैसों की तंगी से गुजर रही चाहत की आखिर क्यों टूटी 2 शादियां...

उन्होंने लिखा- मेकर्स मुझे मां होने पर जज करते हैं कि मैं पहले की तरह काम नहीं कर पाऊंगी लेकिन सच तो यह है कि मां बनना आपको पहले से ज्यादा मजबूत बना देता है क्योंकि आप अपने बच्चों और उनके भविष्य के लिए काम करते हैं। काम के ऑफर खत्म हो गए हैं लेकिन मैं कमजोर लोगों में से नहीं हूं। मैं हर पहलू से मजबूत, फिट और बेहतर हूं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- जब एक शादीशुदा एक्ट्रेस को कास्ट करने की बात आती है, जो एक मां भी है, तो मेकर्स दो बार सोचते हैं। मैं तो दो बच्चियों जोहर और अमायरा की मां हूं। मैं दोगुनी मेहनत के साथ काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई ऑफर ही नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा- मैं खुद को किसी कैटेगरी में नहीं रखना चाहती कि मैं टीवी, वेब या फिल्में ही करूंगी। ऐसा नहीं है, जो कुछ भी मेरे दायरे में होगा, मैं उसे अपना लूंगी। मैं खुद को सीमित नहीं करना चाहती, मैं हर तरह का काम करती रही हूं।
बता दें कि चाहत ने अपनी लाइफ में दो शादियां कीं। पहली शादी उन्होंने 20 साल की उम्र में दिसंबर, 2006 में भरत नरसिंघानिया से की थी। शादी के लिए चाहत ने पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' छोड़ दिया था। हालांकि, 7 महीनों बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया। चाहत ने भरत पर फिजिकल अब्यूज का आरोप लगाया था।
इसके बाद फरवरी, 2013 में उन्होंने मशहूर राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की। हालांकि 5 साल बाद सितंबर, 2018 में चाहत ने दूसरी शादी को भी खत्म करने का फैसला किया। चाहत ने फरहान पर सेक्शुअली और मेंटली हैरेसमेंट का आरोप लगाया। दूसरी शादी से चाहत खन्ना को दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम जौहर मिर्जा और छोटी का अमायरा मिर्जा है।
चाहत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2005 में आए सीरियल 'कुमकुम: प्यारा सा बंधन' से की थी। इसके बाद वे हीरो 'भक्ति ही शक्ति है', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरिलयों में नजर आईं।
चाहत आखिरी बार 'कुबूल है' (2014) शो में नजर आईं थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में भी काम कर चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।