- Home
- Entertainment
- TV
- सिर्फ एक सीरियल में काम करने वाली हिना खान रहती है इतने आलीशान घर में, अंदर से दिखता है ऐसा, PHOTOS
सिर्फ एक सीरियल में काम करने वाली हिना खान रहती है इतने आलीशान घर में, अंदर से दिखता है ऐसा, PHOTOS
मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh rishta kya kehlata hai) में अक्षरा का किरदार निभाकर फेमस हुई हिना खान (hina khan) 33 साल की हो गई है। उनका जन्म 2 अक्टूबर, 1987 को श्रीनगर में हुआ था। वैसे तो हिना ने एक ही सीरियल में काम किया है और वो है ये रिश्ता क्या कहलाता है। इसके अलावा उन्होंने ज्यादातर सीरियलों में कैमियो ही किया है। हालांकि, सिर्फ एक सीरियल में काम करने के बाद भी हिना की पॉपुलरैलिटी किसी भी अन्य एक्ट्रेस से कम नहीं है। बता दें कि उनका मुंबई में आलीशान फ्लैट है, जिसमें वह अपने पेरेंट्स और फैमिली के साथ रहती है। हिना इन दिनों अपने ही सीरियल के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल को डेट कर रही है। आइए, देखते है हिना के घर की इनसाइड फोटोज...

हिना का फ्लैट काफी बड़ा है। उनके फ्लैट में स्पेस के सा-साथ संदरता भी बिखरी हुई है। वे अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज शेयर करती हैं।
उनके बेडरूम की वॉल ग्रे कलर की है और उस पर फॉल्वर प्रिंट वाला वॉलपेपर लगा हुआ है। इसके साथ ही बेडरूम का फर्नीचर ब्लू कलर का है और यह उनके बेडरूम को बहुत ही सोवर लुक देता है।
हिना के घर के लिविंग एरिया को कई हिस्सों में बांटा गया है। एक हिस्से में हिना को मिले कई अवॉर्ड्स देखे जा सकते है तो एक हिस्से में उनका रस्ट कलर की फर्नीश और वुडन वॉल।
इस एरिया में ओपन किचन और डाइनिंग एरिया भी बना हुआ है, जिसमें ब्लू कलर की चेयर रखी हुई हैं। अपने घर की वॉल्स पर अच्छा खास ध्यान दिया है।
हिना के घर में एक रूम की वॉल कॉपर कलर की हैं। यह काफी मॉर्डन इंटीरियर लुक देती हैं। साथ ही इस रूम की वॉल्स में मिरर वर्क भी किया गया है।
सीटिंग एरिया में बड़े-बड़े सोफ लगे हैं। इसके अलावा अन्य रूम्स का इंटीरियर भी बेहतरीन है।
बता दें कि हिना और रॉकी एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी पजेसिव भी हैं।
दोनों की पहली मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2009) के सेट पर हुई थी। हिना ने इस शो में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था, वहीं रॉकी इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
बता दें, हिना मुस्लिम धर्म से हैं जबकि रॉकी हिन्दू हैं। दोनों जल्द अपने रिश्ते को शादी के लेवल पर ले जाने का प्लान बना रहे हैं। खबर है कि दोनों ने सगाई भी कर ली है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा वे किसी और शो में नजर नहीं आईं। उन्होंने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथियां', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो किया था।
2013 में ईस्टर्न आई मैगजीन ने टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वूमन की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया गया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।