विदेश में हॉलिडे एन्जॉय कर रही टीवी की संस्कारी बहू, बिकिनी में आईं नजर : Photos
| Published : Nov 03 2019, 02:03 PM IST
विदेश में हॉलिडे एन्जॉय कर रही टीवी की संस्कारी बहू, बिकिनी में आईं नजर : Photos
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
पूजा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे पिछले 10 साल से एक्टर राज सिंह अरोड़ा को डेट कर रही हैं। दोनों की पहली मुलाकात हॉरर टीवी शो 'कोई आने को है' के सेट पर हुई थी।
24
शुरुआती दिनों में पूजा के पैरेंट्स इस बात से खुश नहीं थे कि वो राज को डेट कर रही हैं। क्योंकि उनकी फैमिली राज के सही च्वॉइस नहीं मानती थी। बाद में पूजा ने अपनी फैमिली को राज के लिए मना लिया।
34
पूजा हमेशा राज से अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात करतीं हैं। यहां तक की वो अक्सर इंटरव्यूज, पब्लिक इवेंट में भी अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करती आई हैं।
44
पूजा ने 'प्रतिज्ञा' के अलावा 'सपना बाबुल का बिदाई'(2010), 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'(2010), 'मायके से बंधी डोर'(2011), 'लाखों में एक'(2012), 'वी द सीरियल'(2012), 'बिग बॉस-6'(2013), 'एक थी नायिका'(2013), 'सावधान इंडिया'(2013-15), 'मुझे पंख दे दो'(2013), 'एक नई उम्मीद रोशनी'(2015) और 'प्यार तूने क्या किया'(2016) जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।