- Home
- Entertainment
- TV
- खास दोस्त की मेहंदी सेरेमनी अटेंड करने पहुंची टीवी एक्ट्रेस, ढोल की थाप पर किया जमकर डांस
खास दोस्त की मेहंदी सेरेमनी अटेंड करने पहुंची टीवी एक्ट्रेस, ढोल की थाप पर किया जमकर डांस
मुंबई. 'सावित्री', 'मर्यादा', 'दीया और बाती हम' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा इन दिनों राजस्थान में अपनी खास दोस्त की शादी एन्जॉय कर रही हैं। दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में रिद्धि बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना था, हैवी नेकलेस के साथ उन्होंने सिम्पल मेकअप किया था। इतना ही नहीं रिद्धि ने मेहंदी सेरेमनी में ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज भी शेयर की है। फोटोज पर रिद्धि ने कैप्शन लिखा- 'एक दोपहर तेरी मेहँदी के नाम ♥️Love love love to you my girl from all your girls'. बता दें कि रिद्धि ने इसी साल पति राकेश से तलाक लिया है।
15

रिद्धि इस समय राजस्थान में हैं और वो अपनी बेस्ट फ्रेंड की वीडिंग अटेंड करने गई हैं।
25
वेडिंग के दौरान रिद्धि की मस्ती करते हुए कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
35
बेस्ट फ्रेंड के साथ स्टाइलिश अंदाज में फोटो क्लिक करातीं रिद्धि।
45
ऑरेंज कलर के आउटफिट में रिद्धि का स्टाइलिश लुक। भाई के साथ रिद्धि।
55
रिद्धि गर्ल गैंग के साथ वेडिंग सेरेमनी में फोटो क्लिक कराती हुई आईं नजर।
Latest Videos