- Home
- Entertainment
- TV
- TV की छोटी बहू ने रंगे हाथों पकड़ा था ब्वॉयफ्रेंड को, तोड़ा रिश्ता, ब्रेकअप के बाद लगाए थे ये इल्जाम
TV की छोटी बहू ने रंगे हाथों पकड़ा था ब्वॉयफ्रेंड को, तोड़ा रिश्ता, ब्रेकअप के बाद लगाए थे ये इल्जाम
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) के बारे में सुनने में आ रहा है कि जल्दी ही इसका फिनाले होगा। अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा। वैसे, शो की तेज तर्रार कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) इन दिनों अपने पुराने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। रुबीना ने 2018 में अभिनव शुक्ला के साथ शादी की थी। इससे पहले वे टीवी एक्टर अविनाश सचदेव (avinash sachdev) के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों की ये रिलेशनशिप शादी तक पहुंचने भी वाली थी लेकिन इनके रिश्ते के बीच दरार आ गई। खबरों की मानें तो रुबीना के साथ रिलेशनशिप में होने के बाद भी अविनाश का नाम उनकी को-स्टार्स से जुड़ने लगा, इसी बात से दोनों में झगड़े होने लगे। मीडिया में खबरों की मानें तो एक बार रुबीना ने अविनाश को रंगे हाथों पकड़ भी दिया, जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

बता दें कि रुबीना और अविनाश की मुलाकात टीवी सीरियल छोटी बहू के सेट पर हुई थी। इस सीरियल में दोनों एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए थे कि रुबीना और अविनाश शुरू में एक-दूसरे से नफरत करते थे। सेट पर दोनों एक-दूसरे की तरफ देखते तक नहीं थे।
इस शो के दौरान करीब 3 महीने तक तो दोनों में ईगो की वजह से कोई बात नहीं हुई मगर एक आउटडोर शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बातें शुरू हुईं और दोनों दोस्त बन गए।
खबरों की मानें तो इसके बाद दोनों की रिलेशन शुरू हुई और बात शादी तक पहुंच गई। अविनाश ने अपने दादा से रुबीना से शादी करने की इच्छा जाताई थी और उनके दादा ने उन्हें परमिशन भी दे दी थी। वहीं, रुबीना के परिवार वाले भी इस शादी के लिए राजी थे।
इसी बीच अविनाश का नाम कई और एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ने लगा और दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने लगी और 2013 में दोनों अलग हो गए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रुबीना ने अविनाश के साथ टूटे अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि मैं सोचती हूं कि अच्छा हुआ कि ये मेरे साथ हुआ, क्योंकि इन्हीं सब चीजों ने ही मुझे बेहतर इंसान बनना सिखाया है। रुबीना ने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरे जीवन में अनुभव, दिल टूटना और डाउनफॉल ने मुझे एक मजबूत महिला बनाया है। मैं ताकतवर बनकर उभरी हूं। उस वक्त मुझे महसूस नहीं हुआ था।
बता दें कि रुबीना को टीवी सीरियल छोटी बहू से ही घर-घर में पहचान मिली थी। इस शो में रुबीना ने किरदार में अपने आप को ऐसा ढाला कि उनकी मासूमियत और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस शो के बाद वो कई और फेमस टीवी शोज में नजर आईं।
रुबीना आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी लेकिन सालों पहले चंडीगढ़ में हुए एक ऑडिशन ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी थी। जीटीवी के सुपरहिट सीरियल 'छोटी बहू' में रुबीना को बतौर लीड काम करने का मौका मिला था।
रुबीना अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए मशहूर हैं। किसी भी मुद्दे पर बोलने के कतराती नहीं हैं। बात जब खुद पर आती है तो भी वे चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज के लिए लोगों ने कई बार उनको ट्रोल किया है। उन्होंने हर बात ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है।
अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते थे। एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था, "जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।"
रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।