- Home
- Entertianment
- TV
- एक और टीवी स्टार ने की आत्महत्या, पुलिस को लाश के पास मिले सुसाइड नोट से हुआ खुदकुशी का खुलासा
एक और टीवी स्टार ने की आत्महत्या, पुलिस को लाश के पास मिले सुसाइड नोट से हुआ खुदकुशी का खुलासा
मुंबई. टीवी शो दिल तो हैप्पी है जी की एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। एक्ट्रेस की लाश उनके मुंबई, मीरा रोड स्थित घर में पंखे से लटकी मिली। उन्होंने अपनी ओढ़नी का फंदा बनाकर आत्महत्या की। पुलिस को सेजल के घर से उनकी लाश के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में बताया है। बता दें कि सेजल के पहले टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने भी पंखे से लटककर सुसाइड किया था। कुशल की मौत से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि फिर एक ऐसी ही खबर ने टीवी सेलेब्स को तोड़ दिया।
| Published : Jan 25 2020, 12:01 PM IST / Updated: Jan 26 2020, 09:19 AM IST
एक और टीवी स्टार ने की आत्महत्या, पुलिस को लाश के पास मिले सुसाइड नोट से हुआ खुदकुशी का खुलासा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
मीरा रोड के कनकीया पुलिस स्टेशन में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेजल के घर से एक सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा हुआ मिला है, जिसमें उन्होंने पिछले डेढ़ महीने से डिप्रेशन में होने का जिक्र किया है। पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कदम ने बताया कि सेजल के घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें वह निजी कारणों से खुदकुशी करने की बात लिखी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
28
सेजल के को-स्टार निर्भय शुक्ला ने स्पॉट ब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताा कि सेजल अपने पिता की हेल्थ को लेकर परेशान रहती थी। वो नवंबर में अपने पिता से मिलने उदयपुर गई थी। उस दौरान उसके पिता को हार्ट अटैक आया था। निर्भय ने बताया कि सेजल के पिता को कैंसर है।
38
'दिल तो हैप्पी है जी' शो में लीड रोल प्ले करने वाली जैस्मिन भसीन ने सेजल की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, 'सेजल बहुत अच्छी लड़की थी। सेजल की आत्महत्या की खबर सुनकर काफी दुख हुआ है। मुझे नहीं लगता की सुसाइड की कोई वजह रही होगी। अगर ऐसा कुछ है तो ये बहुत ही दुखद है।'
48
सेजल ने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ एड में काम किया है। इसके अलावा 'आजाद परिंदे' नाम की वेब सीरीज में भी वह नजर आईं थीं।
58
टीवी की दुनिया में उन्हें पहला ब्रेक 'दिल तो हैप्पी है जी' में मिला। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से उन्हें परिवार को एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मनाना मुश्किल था। वह इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश थीं।
68
सेजल को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से परेशान थीं। गुरुवार देर रात उन्होंने अपने दोस्तों से फोन पर लंबी बातें की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह डेढ़ महीने से डिप्रेशन में थीं।
78
सेजल की मौत की खबर की पुष्टि उनके को-एक्टर अरु वी वर्मा ने की। उन्होंने मीडिया को बताया कि सेजल के बारे में सुनकर उन्हें बड़ा झटका लगा। उनका कहना है, 'इस बात मानना मेरे लिए मुश्किल है कि सेजल अब इस दुनिया में नहीं हैं। क्योंकि मैं उससे 10 दिन पहले ही मिला था और रविवार को मेरी उससे व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी।
88
एक्ट्रेस के को-एक्टर ने कहा कि सेजल का परिवार उनके पार्थिव शरीर को उदयपुर लेकर जा रहा है और वहीं, उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।