- Home
- Entertainment
- TV
- किसी ने 11 तो किसी ने 7 साल पहले इस कारण छोड़ा करियर, जानें अब कहां और क्या रही ये 8 TV एक्ट्रेस
किसी ने 11 तो किसी ने 7 साल पहले इस कारण छोड़ा करियर, जानें अब कहां और क्या रही ये 8 TV एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया भाभी (Daya Bhabi) का किरदार निभा लाखों दिलों पर राज करने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) 44 साल की हो गई है। दिशा का जन्म 17 अगस्त, 1978 को अहमदाबाद में हुआ था। बता दें कि दिशा ने 2015 में मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट से शादी की और सीरियल को अलविदा कह दिया। सीरियल में उनके लौटने की कई बार खबरें भी लेकिन वापसी नहीं कर पाई। वैसे, दिशा ही नहीं ऐसी कई टीवी एक्ट्रेसेस हैं, जो शादी करने के बाद दोबारा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। इनमें से कुछ के पति नहीं चाहते थे कि दोबारा काम करें तो कुछ ने ससुरालवालों की खातिर अपना मन मार लिया। नीचे पढ़ें उन 8 टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपने करियर के पीक पर शादी की और दोबारा एक्टिंग की फील्ड में वापसी नहीं कर पाई...

दिशा वकानी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत से जुड़ी थी। इस शो की वजह से वे रातोंरात स्टार बन गई। आज भी लोग उन्हें भूला नहीं पाए है और उनकी वापसी की इंतजार कर रहे है। उन्होंने शादी कर 2015 में शो को अलविदा कह दिया। कहा जाता है कि उनके पति मयूर पडिया नहीं चाहते थे कि दिशा एक्टिंग की दुनिया में दोबारा कदम रखे। हालांकि, एक वक्त वे मान भी गए थे लेकिन उनकी शर्तों को मेकर्स पूरा नहीं कर पाए।
शरारत, कहानी घर घर की और कुमकुम जैसे सीरियलों में काम करने वाली अदिति शिरवाइकर ने अपने करियर के पीक पर 2010 में मोहित मलिक से शादी की। शादी के बाद उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनको फाइनेंशियल प्रॉब्लम के जूझना पड़ा। पति को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने अपने गहने तक बेचे और इन्हीं सब समस्याओं के बीच वे दोबारा एक्टिंग की फील्ड में नहीं लौट पाई। अब वे रेस्त्रां चलाती है और बेटे-परिवार की देखभाल करती है।
सौम्या सेठ का छोटे पर्दे पर करियर महज पांच साल का रहा। वे टीवी सीरियल नव्या में नजर आई थी। इस सीरियल ने घर-घर में फेसम कर दिया था। इसके बावजूद उन्होंने 2017 में शादी कर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और यूएस जाकर बस गई। लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ समय बाद से ही प्रॉब्लम शुरू हो गई। वे अपनी समस्याओं के सुलझाने के चक्कर में दोबारा एक्टिंग की फील्ड में आने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। हालांकि, वह पति से अलग हो चुकी है।
बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रही सना खान ने 2020 में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर बिजनेसमैन अनस सैयद से शादी कर ली। उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहते वक्त एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे अपने धर्म की खातिर ग्लैमर की दुनिया से दूर हो रही है। उन्होंने कहा था कि वे एक्टिंग छोड़ मानवता की सेवा करना चाहती है और अल्लाह के निर्देशों का पालन करेंगी।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकी मोहिना कुमारी ने भी 2019 में सुयश रावत के साथ शादी करने के बाद शो को अलविदा कह दिया। दरअसल, वे एक रॉयल फैमिली की बहू है और अपने परिवार की खातिर खुद ही एक्टिंग को छोड़ दिया। अब वह एक बेटे की मां बन चुकी है और फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है।
साथ निभाना साथिया में राशि का किरदार निभाने वाली रुचा हसबनीस ने 2015 में राहुल जगडेल से शादी करने के बाद टीवी को दुनिया को अलविदा कह दिया। वह अपनी फैमिली लाइफ में इतना बिजी हो गई कि दोबारा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का सोच ही नहीं पाई। अब वह अपना बिजनेस संभाल रही हैं। उनकी एक बेटी भी है।
भाभी, मायका, एक लड़की अनजानी सी जैसे कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी कांची कॉल अब एक्टिंग की दुनिया से दूर परिवार और बच्चों के साथ वक्त गुजार रही है। कांची ने 2011 में एक्टर शब्बीर अहलूवालिया से शादी कर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। कहा जाता है कि उन्होंने परिवार को संभालने के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कहा था।
ये है मोहब्बतें सीरियल में नजर आने मीहिका वर्मा ने एक एनआरआई से शादी और यूएस जाकर बस गई। चूंकि उन्हें शादी के बाद देश छोड़कर जाना था इसलिए उन्हें अपने करियर को दांव पर लगाना पड़ा। फिलहाल वे यूएस में सेटल है और फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है।
ये भी पढ़ें
135 करोड़ के घाटे में Laal Singh Chaddha, क्या अपनी लागत निकाल पाएंगी आमिर खान की फिल्म
5000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर फूटी कौड़ी भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते सैफ अली खान, फंसा है 1 पेंच
8 Couples जिनके प्यार के आड़े नहीं आई उम्र, 1 ने तो बेटी से भी कम उम्र की लड़की को बनाया पत्नी
इश्कबाजी में NO.1 थे सैफ अली खान, अमृता सिंह को देखते किया था यह गंदा काम, फिर यूं मिला था सबक
47 साल बाद देखें आखिर शोले के सेट पर क्या करते थे जय-वीरू और गब्बर सिंह, बसंती को देख नहीं होगा यकीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।