- Home
- Entertianment
- TV
- 'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस बनी दुल्हन, मुस्कराते हुए टकटकी लगाए दूल्हे को यूं निहारती आई नजर
'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस बनी दुल्हन, मुस्कराते हुए टकटकी लगाए दूल्हे को यूं निहारती आई नजर
- FB
- TW
- Linkdin
दुल्हन बनीं लाल जोड़े बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने सात फेरे लेने के लिए डार्क रेड कलर का लहंगा पहना था। मांग टीका, बड़ी सी नथ, हैवी नेकलेस, बड़े ईयरिंग्स और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन प्राची बेहद खूबसूरत नजर आईं।
प्राची के दूल्हे रोहित ने डार्क रेड कलर का सेहरा, क्रीम कलर की शेरवानी और डायमंड नेकलेस कैरी किया था।
बता दें लॉकडाउन गाइडलाइन्स के चलते शादी में करीबियों को ही बुलाया गया था। उनकी इस खुशी में कुल 50 लोग ही शामिल हो सके थे।
इससे पहले भी उन्होंने अपनी मेहंदी और गौरी पूजा की फोटोज शेयर की थी। रोहित संग उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज काफी पसंद किए गए थे।
प्राची ने अपनी शादी के प्री-प्लान्स के बारे में एक इंटरव्यू में बात की। उन्होंने बताया था- 2 अगस्त से हमारी शादी की पहली रस्म की शुरुआत हो चुकी थी। रक्षाबंधन के दिन हमारी भात न्योतना हुई, जहां हम मामा के घर इनविटेशन लेकर जाते हैं। कोरोना के चलते हमने डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं रखी है।
अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा- मेरे कजिन भाई की शादी में ये लड़की वालों के साइड से थे, मेरी जो भाभी हैं उनके बचपन के दोस्त हैं। उन्होंने उस शादी में मुझे पहली बार देखा था और तबसे मुझे पसंद कर लिया।
2012 में ही उनकी मेरी बातचीत शुरू हुई लेकिन उस समय हम दोनों ही करियर पर ध्यान दे रहे थे। करीब तीन चार महीने ही हम दोनों की बातचीत हुई और सच कहूं तो उस समय कुछ वर्कआउट नहीं हुआ।
दोबारा जब वे लॉकडाउन में मिले तो उनकी बात आगे बढ़ी। प्राची ने बताया- इस लॉकडाउन में हमारी बातचीत फिर से शुरू हुई और सब कुछ इतना अच्छा लगने लगा, इतने सालों पुराना जो स्पार्क था वो इस लॉकडाउन में जागा। एक-दूसरे से बातचीत में हमने रियलाइज किया कि जो फीलिंग्स हैं वो अभी भी हैं और सब कुछ अपने आप हो गया।
'मेरी मम्मी के बर्थडे के दिन यानी 4 जुलाई को रोहित और उनके घरवाले हमारे घर आए, उस दिन हमारा रोका हुआ। उसके बाद तो सब कुछ जल्दी जल्दी होता गया। पहले तो हम 25 नवंबर को शादी करने का सोच रहे थे, लेकिन सिचुएशन तो ऐसी ही रहने वाली है, जो अभी चल रही है। फिर हमने सोचा की शादी कर लेते हैं और कुछ समय साथ में बिता लेंगे।'
प्राची ने 2014 में सीरियल दीया और बाती हम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर वो सीरियल इक्यावन में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने दो पंजाबी, एक मलयालम और एक तेलुगु फिल्में भी की हैं।