- Home
- Entertianment
- TV
- शादी के 8 साल बाद पापा बना 'इश्कबाज' एक्टर, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की लाडले की फोटो
शादी के 8 साल बाद पापा बना 'इश्कबाज' एक्टर, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की लाडले की फोटो
मुंबई. कोरोना काल में टीवी जगत के कई सेलेब्स ऐसे हैं जो पेरेंट्स बन चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो गया है। यहां हम बात कर रहे हैं पॉपुलर टीवी शो इश्कबाज (Ishqbaaaz) के एक्टर नकुल मेहता (nakuul mehta) की। नकुल पापा बन चुके हैं। कुछ देर पहले ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पत्नी जानकी पारेख (jankee parekh) ने 3 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें पत्नी और बेटे के साथ उनके हाथों की फोटो देखी जा सकती है। उन्होंने लिखा- 3 फरवरी 2021, ये हम हैं...आभारी और बराबर मात्रा में नींद से भरे। बता दें कि नकुल और जानकी शादी के 8 साल बाद माता-पिता बने हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
नकुल और जानकी को दिशा परमार, सुरभि चांदना, हिना खान, रित्विक धनजानी, नीति टेलर, अनीता हसनंदानी, ऋत्विक धनजानी, कृतिका कामरा, अमोल पराशर, सैय्यामी खेर, गौतम रोडे, क्रिस्टल डिसूजा, दृष्टि धामी ने पापा-मम्मी बनने की ढेर सारी बधाई दी।
नकुल मेहता ने नवंबर 2020 में घर आने वाले नए मेहमान की अनाउंसमेंट की थी। शादी के 8 साल बाद नकुल और जानकी के पेरेंट्स बनने की खुशखबरी से फैंस काफी एक्साइटेड थे। जानकी की प्रेग्नेंसी फेज के दौरान नकुल ने कई पोस्ट्स शेयर की थी।
हाल ही में एक इंटरव्यू में नकुल ने फादरहुड को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था- इतने सालों में जानकी और मुझे इस तरह का खूबसूरत समय नहीं मिला एक-दूसरे के साथ। मुझे यह ब्रेक की तरह लगा, जो कि पैन्डेमिक की वजह से हुआ और जिसने हमें परिवार शुरू करने के हमारे प्लान को मजबूती दी। अब तक हम दोनों अपने करियर को लेकर बहुत व्यस्त थे।
उन्होंने कहा था- हम इतने ज्यादा बिजी थे कि हम इस प्लान को आगे टालते गए। यह जो स्लोडाउन में हमने सोचा कि अगले 10 सालों में हम कहां होंगे। तो इस तरह से सब कुछ प्लान हुआ। यह इतना सुकून देता है कि मैं इसे बता नहीं सकता।
नकुल मेहता ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जानकी पारेख को 9 साल तक डेट करने के बाद शादी की थी। नकुल की वाइफ जानकी सिंगर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। जानकी फिल्म जब वी मेट के गाने 'तुमसे ही' में अपनी आवाज दे चुकी हैं।
बता दें कि नकुल ने 8 साल पहले 28 जनवरी, 2012 को सिंगर जानकी पारेख के साथ शादी की थी। रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने की वजह से नकुल का रहन-सहन थोड़ा चकाचौंध भरा है। उन्हें बाइक चलाने और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का बहुत शौक है।
राजस्थान के उदयपुर में पैदा हुए नकुल राजसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे मेवाड़ रियासत के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं। नकुल ने टेलीविजन डेब्यू 2012 में सीरियल 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से किया था।
नकुल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ 'इमामी फेयर हैंडसम' के ऐड से की थी। वे बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने 2008 में अध्ययन सुमन के साथ 'हाल-ए-दिल' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
हालांकि इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख कर लिया। 2012 में उन्होंने टीवी सीरियल 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से टीवी डेब्यू किया। इसके अलावा वे इंडियाज गॉट टैलेंट, आई डोंट वॉच टीवी, इश्कबाज और दिल बोले ओबेरॉय में नजर आ चुके हैं।