- Home
- Entertianment
- TV
- गोद भराई की रस्म में सजी-धजी और फूले पेट को पकड़ बेहद खुश दिखी 'इश्कबाज' एक्टर की प्रेग्नेंट वाइफ
गोद भराई की रस्म में सजी-धजी और फूले पेट को पकड़ बेहद खुश दिखी 'इश्कबाज' एक्टर की प्रेग्नेंट वाइफ
मुंबई. टीवी शो 'इश्कबाज' (Ishqbaaaz) के एक्टर नकुल मेहता पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी जानकी (jankee) प्रेग्नेंट हैं। अब उनकी पत्नी की गोद भराई रस्म पूरी हुई है। ये रस्म बीते दिन 28 नवंबर को की गई। नकुल ने पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने दिल वाली इमोजी भी बनाई है। नकुल की पत्नी के साथ फोटो के अलावा जानकी की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर गोदभराई के रस्म से शेयर की गई है। फूले पेट को संभालते बेहद खुश दिखी पत्नी...
| Published : Nov 29 2020, 08:11 AM IST / Updated: Dec 01 2020, 07:47 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अन्य तस्वीरों में नकुल की प्रेग्नेंट पत्नी जानकी अपने फूले पेट संभालते बेहद खुश नजर आ रही है। इसमें उन्होंने स्काई ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है। उसके साथ ही जानकी ने नेकलेस और बड़े ईयरिंग्स पहने हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इससे पहले नकुल की प्रेग्नेंट पत्नी के साथ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें जानकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। उश फोटो के साथ ही दोनों ने फैंस को खुशखबरी दी थी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं और कपल को टीवी सेलेब्स ने बधाई भी दी थी।
उदयपुर शहर में पैदा हुए नकुल राजसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे मेवाड़ रियासत के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं। नकुल का टीवी डेब्यू 2012 में सीरियल 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से किया था।
नकुल ने 28 जनवरी, 2012 को सिंगर जानकी पारेख के साथ शादी की थी। रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने की वजह से उनका रहन-सहन भी थोड़ा चकाचौंध भरा है।
उन्हें बाइक चलाने और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का बहुत शौक है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह की ढेर सारी फोटोज शेयर कर रखी हैं।
नकुल ने शाहरुख खान के साथ 'इमामी फेयर हैंडसम' के ऐड से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में अध्ययन सुमन के साथ 'हाल-ए-दिल' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
हालांकि, इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख कर लिया। साल 2012 में उन्होंने टीवी सीरियल 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से टीवी डेब्यू किया। इसके अलावा वे इंडियाज गॉट टैलेंट, आई डोंट वॉच टीवी, इश्कबाज और दिल बोले ओबेरॉय में नजर आ चुके हैं।