- Home
- Entertainment
- TV
- खर्च हुई सारी जमा पूंजी, बेरोजगार हुए 'भीष्म पितामह', पाई-पाई को मोहताज एक्टर का घरवालों ने भी छोड़ा साथ
खर्च हुई सारी जमा पूंजी, बेरोजगार हुए 'भीष्म पितामह', पाई-पाई को मोहताज एक्टर का घरवालों ने भी छोड़ा साथ
मुंबई. कोरोना की देशभर में दहशत फैली हुई है। हर दिन हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके है। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रही है। कोरोना की वजह से कई शहरों मे लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे आमजनों के साथ बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी प्रभावित हो रहे हैं। कई रोजगार न मिलने के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं। ऐसे ही एक एक्टर है सुनील नागर (Sunil Nagar)। सुनील ने टीवी पॉपुलर शो श्रीकृष्ण (Shri Krishna) में भीष्म पितामह का रोल प्ले पॉपुरैलिटी हासिल की थी। लेकिन बात आज की करे तो उनकी आर्थिक हालत बहुत खराब है। वे पाई-पाई को मोहताज हो गए हैं। अब तो उनके पास रोजमर्रा का सामान खरीदने तक के पैसे नहीं बचे हैं।

श्रीकृष्ण में भीष्म पितामह और महाबली हनुमान में ब्रम्हा का किरदार निभाने वाले सुनील नागर कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह अपनी सारी बचत खर्च कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे मुश्किल वक्त में उनके पास रोजगार का कोई सहारा नहीं है। घरवालों ने भी मुसीबत में मुंह मोड़ लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई है।
एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि मुंबई के ओशिवारा इलाके में उनका अपना घर था लेकिन फैमिली प्रॉब्लम्स और आर्थिक तंगी के कारण घर बेचना पड़ा। वे अब एक किराए के घर में रहते हैं।
सुनील ने कहा कि उनके पास रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पैसा नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो के साथ बैंक की डिटेल खूब वायरल हो रही है। उन्होंने मदद के लिए इस पोस्ट को सही बताया है।
उन्होंने कहा कि समय ही कुछ ऐसा है कि मुझे नहीं पता कि किसे दोष देना है। जब मैं काम कर रहा था तो मैंने बहुत कमाया। मैंने कई हिट शो और कई फिल्मों में काम किया। लेकिन आज स्थिति यह है कि हम जैसों के लिए इंडस्ट्री में कोई जगह नहीं है।
उन्होंने बताया कि मैं एक सिंगर भी हूं। इसलिए कुछ दिन पहले मुझे एक रेस्तरां में गाने का ऑफर मिला था, जहां से मैं अपने रोजमर्रा की सभी जरूरतों को पूरा कर रहा था। लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद रेस्तरां बंद हो गया, जिससे मैं पिछले 10 महीनों से अपने घर का किराया भी नहीं दे पा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने मुझे छोड़ दिया है, मैंने अपने बेटे को बहुत अच्छी शिक्षा दी और उसे कॉवेंट स्कूल में पढ़ाया। मेरे भाई-बहन और रिश्तेदार भी हैं, लेकिन ऐसे समय में कोई मेरा साथ नहीं दे रहा है। मेरे पास जो भी जमा पूंजी थी वो भी खत्म हो गई है।
सुनील ने कहा- शुक्र है कि मैं अभी तक कोरोना की चपेट में नहीं आया हूं, लेकिन मुझे अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रॉब्लम्स हैं, जिसके इलाज के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं।
सुनील ने ताल, चतुर सिंह टू स्टार और यू आर माई जान जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, ओम नम: शिवाय:, श्री गणेश और कुबूल है जैसे टीवी शो में भी वे काम कर चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।