- Home
- Entertianment
- TV
- ग्लैमर की चकाचौंध छोड़ गांव में खेती कर रहा 'सिया के राम' का एक्टर, इतने एकड़ जमीन पर पाल रखी है 40 गाय
ग्लैमर की चकाचौंध छोड़ गांव में खेती कर रहा 'सिया के राम' का एक्टर, इतने एकड़ जमीन पर पाल रखी है 40 गाय
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि घर-घर में लोग आशीष शर्मा को सीरियल सिया के राम के राम के रूप में पहचानते हैं। अब वे किसान बन गए हैं। उनका मन खेती की तरफ बढ़ गया है और अब वे मुंबई से दूर राजस्थान में खेती कर रहे हैं।
आशीष ने खेती करते हुए अपनी कुछ फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। वहीं, एक इंटरव्यू में आशीष ने अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए कहा- हम लोग जिंदगी की असली खुशियों को भुल गए हैं। शुक्र है कि कोरोना काल ने हमें इस बात को जानने का मौका दिया कि हम वाकई में जिंदगी में क्या चाहते हैं।
आशीष ने इंटरव्यू के दौरान कहा- मुझे लगता है कि छोटी-छोटी बातें जिंदगी को बहुत खूबसूरत बना देती है। मैंने अपनी जड़ों में वापस लौटने का फैसला किया और अब मैं किसान बन गया हूं।
उन्होंने बताया कि खेती करना हमारे पुरखो की परंपरा रही है। लेकिन जबसे मैं मुंबई गया मैं इससे अलग हो गया था। लेकिन अब मैं अपनी परंपरा में लौट आया हूं। खेती करने से बहुत सुकून मिल रहा है।
आशीष शर्मा ने बताया कि गांव में उनके पास 40 एकड़ जमीन है और 40 गाय है। अब उनका मुख्य उद्देश्य हेल्दी खाने को प्रमोट करना है। मैं लोगों में नेचुरल तरीके से जिंदगी जीने की जागरुकता फैलाना चाहता हूं।
आशीष के खेत जयपुर के पास है। पिछले कुछ दिनों से वे खेती करते हुए वीडियो और फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। सामने आई फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है कि वे गाय का दूध निकाल रहे तो चारपाई पर लेटे भी नजर आ रहे हैं।
आशीष के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे रंगरसिया और सिया के राम जैसे पॉपुलर शोज में नजर आए। वे लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- पहले शोज की कहानियां मुझे अट्रैक्ट करती थीं लेकिन बाद में यह सब मुझे थका देने वाला लगा। मैंने ज्यादा एक्सपलोर नहीं किया इसलिए मैं टीवी नहीं करना चाहता।
आशीष कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वे टीवी शो पृथ्वी वल्लभ, सिया के राम, रंगरसिया, चंद्रगुप्त मौर्य, गुनाहों का देवता जैसे शोज में काम कर चुके हैं। 2018 में उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म खेजड़ी आई थी, जिसमें उन्होंने ट्रांसजेंडर का रोल किया था।