- Home
- Entertianment
- TV
- पहले दिखाई ब्रा फिर खोला पैंट का बटन और अब उर्फी जावेद ने क्यों पहने ऐसे कपड़े, खुद बताई इसके पीछे की वजह
पहले दिखाई ब्रा फिर खोला पैंट का बटन और अब उर्फी जावेद ने क्यों पहने ऐसे कपड़े, खुद बताई इसके पीछे की वजह
- FB
- TW
- Linkdin
उर्फी ने काले रंग के कपड़ों में फोटोज शेयर कर लिखा- मैंने अभी ध्यान दिया कि मैं ब्लैक बहुत कम पहनती हूं, लेकिन अब सोच रही हूं कि इसे और ज्यादा पहना करूंगी। उर्फी के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है।
उर्फी जावेद पिछले दिनों एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई थीं। उर्फी का ये लुक देखकर सोशल मीडिया पर उनका खूब बनाया गया था। कईयों ने उर्फी के पहनावे पर भद्दे कमेंट्स भी पास किए थे।
आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर ब्रा दिखाते हुए उर्फी जावेद ने जमकर पोज दिए थे। पोज देते वक्त वे मुस्कराती भी नजर आ रही थी। ट्रोल होने के बाद उन्होंने मजाक उड़ाने वालों को लताड़ भी लगाई थी।
उर्फी जावेद को पैंट की बटन खोले घूमता देख एक ने कमेंट किया था- जल्दी में भूल गई है शायद। एक शख्स ने लिखा- कैसे टिकी है। एक ने तो कह दिया था कि ये अटेंशन पाने के लिए ऐसा कर रही हैं। एक अन्य ने लिखा था- ये कैसा फैशन सेंस है।
उर्फी जावेद ने कहा कि पता नहीं क्यों लोग मेरे बारे में बात करने की जगह मेरे कपड़ों पर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मैंने गौर किया है कि मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करूं, लोगों को तो बस कुछ न कुछ कहना है। मैं कुछ भी पहन लूं, घटिया कमेंट्स करने वाले तो करेंगे ही।
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वे अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ ही रील्स और वीडियो भी शेयर करती हैं। हालांकि, वो बिग बॉस से महज एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं।
अपनी बोल्ड इमेज के लिए मशहूर उर्फी जावेद इस सीजन की सबसे हॉट कंटेस्टेंट थीं। उर्फी के इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटो मौजूद हैं।
बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में सीरियल 'बड़े भैय्या की दुल्हनिया' से की थी।फिलहाल वे किसी भी शो में नजर नहीं आ रही है।
ये भी पढ़े- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद
ये भी पढ़े- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में
ये भी पढ़े- इस हीरोइन ने सलमान खान को दिए अपनी जिंदगी के 10 साल, लेकिन जब इसके साथ पकड़ा रंगे हाथ तो उठाना पड़ा ये कदम